/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/28/khushi-kumari-ppu-teacher-patna-66.jpg)
शिक्षिका खुशी कुमारी इंस्टाग्राम रील्स वायरल( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Patna Teacher Video Viral: एक तरफ बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पटना के एक टीचर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का शौक इस कदर चढ़ा है कि कुछ लोग ड्यूटी के दौरान भी वीडियो बनाने लगते हैं. ऐसे मामलों में संबंधित विभागों की ओर से कई बार कार्रवाई की गई है, लेकिन फिर ये ताजा मामला राजधानी पटना से आया है. जहां एक टीचर का कॉपी जांचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, टीचर का नाम खुशी कुमारी बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीए पार्ट-2 के मूल्यांकन के दौरान शिक्षिका खुशी कुमारी ने वीडियो बनवाया था. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर गाना लगाकर पोस्ट कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ पटना के पत्रकार नगर थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया है.
पीपीयू एग्जाम का कॉपी जांचने का रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल, मैडम पर FIR दर्ज। pic.twitter.com/GlnZhH4Yuk
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 26, 2024
विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है एक्शन
आपको बता दें कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के पार्ट-2 परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसमें शिक्षिका खुशी कुमारी को भी मूल्यांकन कार्य में लगाया गया था. इसी दौरान उन्होंने वीडियो बनाया जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्शन लिया है. हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड नहीं करता है.
'अभी FIR दर्ज नहीं' - थाना प्रभारी
वहीं आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, ''23 या 24 मई को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से खुशी कुमारी के खिलाफ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने का आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी तक इस पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. जांच के लिए दिया गया है क्योंकि यह कोई आपराधिक मामला नहीं है. उन्होंने वीडियो बनाकर अपने मोबाइल से अपलोड किया है. यह शिक्षिका की लापरवाही है. इसकी जांच की जा रही है.''
वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने मूल्यांकन के दौरान किसी भी शिक्षक के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही मूल्यांकन के दौरान मोबाइल फोन के प्रयोग पर भी रोक लगा दी गयी है और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अचानक अग्निवीर नौजवान को मंच पर क्यों बुलाया? फिर किया बड़ा दावा
HIGHLIGHTS
- PPU एग्जाम की कॉपी चेक करने के दौरान मैडम ने बनाई रील
- कॉपी जांच के दौरान वीडियो बनाकर बुरी फंसीं मैडम
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है एक्शन
Source : News State Bihar Jharkhand