/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/11/bhagalpur-love-96.jpg)
प्यार ने बनाया बेबस( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आपने अब तक एक फूल दो माली की कहानी तो सुनी ही होगी, लेकिन ये मामला जो है बिल्कुल इसके विपरीत है. यह मामला ऐसा है जिसमें दो बच्चे की मां ना तो घर की रही और ना घाट की. बता दें कि पीड़ित महिला अब न तो अपने पति के साथ रह पा रही है और न ही अपने प्रेमी के साथ क्योंकि पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया है और प्रेमी ने उसे धोखा दिया है और कई दिनों से फरार है. इस मामले में लाचार दो बच्चे की मां अब न्याय की गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: देश भर में जातिगत गणना की उठी मांग, वित्त मंत्री ने कह दी ये बात
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि, ''मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने आया हूं. हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा है और मुझे न्याय मिलेगा.'' आगे पीड़ित महिला ने बताया कि, ''मेरी पहली शादी 2014 में हुई थी, सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ सालों बाद हमारा रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. हालांकि मेरे दो बच्चे भी हैं.''
यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूलों से काटे गए लाखों बच्चों के नाम, जानें वजह
इसके साथ ही आगे पीड़ित महिला ने बताया कि, ''3 साल पहले मुझे अपने प्रेमी से प्यार हो गया और मैं अपने पति को छोड़कर कहलगांव में किराये के मकान में अपने बच्चों के साथ रहने लगी, लेकिन कुछ दिनों से वह मुझे छोड़कर फरार है. दूसरी ओर पति भी रखने से मुझे इनकार कर दिए हैं. अब जाऊं तो जाऊं कहां, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है.''
HIGHLIGHTS
- मोहब्बत ने बनाया बेबस
- प्यार के लिए महिला ने पति को छोड़ा
- अब प्रेमी ने धोखा देकर छोड़ा
Source : News State Bihar Jharkhand