/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/20/crime-purnia-11.jpg)
महंगी पड़ी गई आशिकी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के पूर्णिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल पूर्णिया में एक व्यक्ति की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां एक नशे के सौदागर को शादी करना महंगा पड़ गया. प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी से दवा दुकानदार मोहित की हत्या करवा दी. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, ''लड़की के प्रेमी को उसकी प्रेमिका का किसी और युवक से बात करना पसंद नहीं था, लेकिन लड़की किसी से भी बात करने को तैयार हो जाती थी और फोन पर बात करती रहती थी. यही बात युवती के पहले प्रेमी को रास नहीं आई और उसने योजना के तहत मोहित कुमार की हत्या कर दी. पुलिस को मोहित का शव बेलौरी नदी में मिला था. मोहित के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान थे, पैर और हाथ में फ्रैक्चर भी था, जिससे लग रहा था कि हत्या से पहले मोहित को बुरी तरह पीटा गया था. मौत के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंक दिया गया था.''
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में राजस्थान से ज्यादा गर्मी, 17 शहरों में लू की चेतावनी; जानें अपने जिले का हाल
इसके साथ ही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, ''शव मिलने से पहले मौके पर मोहित की मोटरसाइकिल और बैग संदिग्ध हालत में मिला. उसके बाद खोजी कुत्तों की मदद से छानबीन की और कुछ ही मिनटों में कुत्तों ने शव को नदी से बरामद कर लिया. सर्विलांस की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई.'' साथ ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, ''अपराधी पीयूष और तीन दोस्तों ने मिलकर मोहित की हत्या की है.''
इस मामले पर एसडीपीओ सुरेंद्र सरोज ने बताया कि, ''नशा कारोबारी मोहित की हत्या प्रेम त्रिकोण के चलते की गई है, पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच कर घटना में शामिल 4 आरोपियों को वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपराधियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मोहित को पार्टी करने के बहाने बुलाया था, फिर उसे बेलोरी के पास पैनोरमा ई होम्स के सामने चारदीवारी से घिरे एक खाली प्लॉट में बुलाया और बांस की छड़ी से उसकी हत्या कर दी और सुनियोजित तरीके से उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के क्रम में मृतक की बाइक पर लाद कर शव को सौरा नदी के किनारे फेंक कर वहां से फरार हो गए.'' फिलहाल इन सभी मुद्दों पर पुलिस की जांच जारी है.
HIGHLIGHTS
- शख्स महंगी पड़ी आशिकी
- गर्लफ्रेंड के दूसरे प्रेमी ने कर दी हत्या
- जांच में जुटी पूर्णिया के पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand