/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/jamui-crime-80.jpg)
प्यार देख दंग रह गया पति( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां दो सहेलियों के प्यार की खूब चर्चा है. बता दें कि दोनों में पढ़ाई के दौरान प्यार हुआ था. इसी दौरान एक सहेली की शादी हो गई, लेकिन जंगल सफारी में पति के साथ खाने पहुंची तो उसकी सहेली दिख गई, जिसके बाद रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वो अपनी सहेली के साथ भाग गई. पति ने नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. जमुई पुलिस ने महिला और उसके दोस्त को झारखंड के धनबाद से पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में विवाहिता करिश्मा ने बताया कि, ''उसकी सहेली राखी को पसंद करती है. उसी के साथ जीवन बिताना है.'' वहीं, सहेली राखी मिर्गा उर्फ अदिति कुमारी ने पुलिस को बताया कि, ''वह करिश्मा के बिना एक पल भी नहीं रह सकती, उसके साथ ही जीना और मरना चाहती हैं.''
इसके साथ ही करिश्मा ने बताया कि, ''28 फरवरी को उसकी शादी हुई, वह 12वीं में पढ़ रही है और आगे पढ़ना चाहती हैं, लेकिन ससुराल वालों को उसका पढ़ना पसंद नहीं था. पति संदीप कुमार समेत सास-ससुर मिलकर मारपीट करते थे. 9 मई को हम जंगल सफारी घूमने गए थे, जहां अदिति दिख गई. हमको बहुत रोना आ गया. फिर हम उसके साथ चले गए. जब मैं गई वहां मेरे पति भी थे. उनको कहकर गए थे.'' साथ ही करिश्मा ने आगे कहा कि, ''अदिति जमशेदपुर में रहती थी, वहां से वह धनबाद आ गयी, तभी मेरे भाई ने उसे पकड़ लिया और कहा कि अब हम अदिति के साथ ही रहना चाहते हैं. शादी नहीं करेंगे. जैसा भी होगा, जिंदगी काट लेंगे, लेकिन वापस नहीं जाएंगे.''
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया वज्रपात का अलर्ट
साथ ही अदिति कुमारी ने कहा कि, ''जमुई में दादी और चाचा रहते हैं. उस दिन जंगल सफारी आए थे. इसी दौरान वहां करिश्मा दिख गई. देखते ही वो मेरा हाथ पकड़कर रोने लगी. साथ ही कहने लगी कि साथ ले चलो, नहीं तो मर जाएंगे. उसके पति संदीप भी आ गए. उनको बोलकर हम करिश्मा को लेकर चले गए.''
करिश्मा ने कहा नहीं करनी शादी
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पूरे घटना को लेकर राखी ने बताया कि, करिश्मा अभी भी अपने पति के पास जाना चाहती है तो वह जा सकती है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर वह मेरे साथ रहना चाहती है तो हम साथ रहेंगे. हम किसी और से शादी नहीं करना चाहते, हम घर पर भी बोल चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक करिश्मा और राखी के पिता टाटा कोइलवारी में एक साथ काम करते थे, तब करिश्मा और राखी दोनों एक साथ कॉलेज पढ़ने जाती-आती थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया, लेकिन इसी साल 28 फरवरी को करिश्मा की शादी जमुई जिले के झाझा में हुई, जिसके बाद वो अलग हो गए थे''
HIGHLIGHTS
- दो सहेलियों का प्यार देख दंग रह गया पति
- जमुई से भागकर जमशेदपुर पहुंचीं
- पुलिस के सामने कही ये बात
Source : News State Bihar Jharkhand