/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/26/patna-crime-news-97.jpg)
पटना में फिर गुंडागर्दी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार पटना के बिहटा क्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर फायरिंग की खबर ने एक बार फिर पटना पुलिस की नींद उड़ा दी है.शनिवार की सुबह अमनाबाद में फायरिंग की खबर आई और तीन लोग घायल हो गए. साथ ही यह भी बात सामने आई कि गोली से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति मृतक का रिश्तेदार होने का दावा कर रहा है. हालांकि न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि वहां इस चर्चा है कि फायरिंग में जान गंवाने वाले दो लोग भोजपुर जिले के नीलकंठ टोला और एक मनेर थाना क्षेत्र का है. वहीं, दूसरी ओर एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फायरिंग व फायरिंग की सूचना मिली थी, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. एसएसपी के मुताबिक, यह भी जानकारी मिली है कि घटना दो से तीन दिन पुरानी है, लेकिन अभी तक किसी भी घायल मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है.
यह भी पढ़ें: बिहारियों के लिए खुशखबरी: छपरा से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन का फैसला
तीन लोगों की मौत की बात
बता दें कि भोजपुर पुलिस से भी घायलों के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन किसी भी घायल के किसी अस्पताल में भर्ती होने की खबर नहीं है. इसके साथ ही बता दें कि कुछ महीने पहले अमनाबाद में रेत विवाद को लेकर खून खराबा हुआ था, जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई थी. उधर, बालू घाट पर फायरिंग से आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.
जल्दबाजी में हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि बालू घाट पर जान गंवाने वाले एक युवक के बारे में चर्चा थी कि वह गुरुवार की रात अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह जन्मदिन की पार्टी में जा रहा है पर वो दुबारा घर नहीं लौटा. साथ ही शुक्रवार की दोपहर उनका पार्थिव शरीर उनके घर नीलकंठ टोला पहुंचा. युवक के करीबियों का कहना है कि युवक काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने रात के 12 बजे बजे उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर 12 बजे उससे बात हुई तो युवक के परिजनों ने घर आने को कहा पर उसने बताया कि वह घर के पास ही एक दोस्त के यहां ठहरा हुआ है. साथ ही कुछ देर बाद खबर मिली कि युवक को बिहटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आनन-फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है.युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इन सब के बिच यह बात भी सामने आई कि युवक के पैर में दो गोलियां लगी हैं.
HIGHLIGHTS
- पटना में फिरसे गुंडागर्दी का खौफ
- वर्चस्व की लड़ाई में खून की होली
- बिहार पुलिस बेखबर
Source : News State Bihar Jharkhand