बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर दिखायी दिया. यहां एक ट्रक ने एनएच 31 पर एक साइकिल सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के निकट फल मंडी की है. बताया जा रहा है कि बाघा निवासी सुबोध यादव साइकिल से बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.
यह भी पढ़ें- OMG बिहार में आयी सुनहरे बालों वाली हसीना, दुकानदारों को लगा रही चूना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हर-हर महादेव चौक की ओर से आ रही ट्रक लोहिया नगर आरओबी पर चढ़ने के लिए फल मंडी मोड़ के पास तेज गति से मुड़ी तो बगल से गुजर रहे साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गए. साइकिल सवार ट्रक की चपेट में आने के बाद काफी दूर तक ट्रक के चक्के में घिसटते हुए गया जिससे उनकी वहीं मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Source : kanhaiya kumar jha