बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तीन नाबालिग लड़कों ने एक पांच साल के बच्चे का अपहरण कर लिया, जिसके बाद उस बच्चे के अपहरण के लिए 2 लाख की फिरौती भी मांगी गई. बता दें कि पीड़ित परिवार आनन-फानन में पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद नाबालिग बदमाशों की एक गलती ने सारा राज खोल कर रख दिया. फिरौती के लिए बदमाशों ने अपने नंबरों से कॉल और मैसेज किया, फिर क्या था पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पता कर तीनों को पकड़ लिया गया.
आपको बता दें कि रविवार को जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के सुरूमपुर गांव में मंदिर के पास से खेलते समय एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. समर अपनी माँ के साथ अपने नाना के घर पर रहता है. इस पूरे घटना को लेकर मां चांदनी देवी ने बताया कि, ''उनका बेटा दूसरे बच्चों के साथ मंदिर के समीप खेल रहा था. वह अपने बच्चे पर नजर बनाए हुए थी. उसी बिच अचानक से खेलते-खेलते मंदिर के पास से बच्चा गायब हो गया. इसके बाद उन्होंने अपने दोनों भाइयों को बच्चे के नहीं मिलने के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद बच्चे कि खोजबीन शुरू कर दी गई. इसके बाद उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया कि दो लाख रुपये दो और अपने भतीजे को ले जाओ, जिसके बाद सभी हैरान हो गए.''
फिरौती के लिए आया था कॉल
इसके साथ ही इस पूरे घटना को लेकर समर के मामा ने बताया कि, ''वे बख्तियारपुर से घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनका भांजा नहीं मिल रहा है. उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा होगा. 10-15 मिनट में खुद ही चला आएगा. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब भतीजा वापस नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी, हर जगह काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका. अचानक से पहले टेक्स्ट मैसेज आया, इसके बाद अज्ञात नंबर से एक फोन कॉल आया, पहले तो उन्होंने फोन को इग्नोर कर दिया, इसके बाद जब बाइक को साइड में लगा कर कॉल बैक किया तो सामने से आवाज आई कि एक टेक्स्ट मैसेज मोबाइल पर गया है और पढ़कर कॉल बैक करो. उस मैसेज में लिखा हुआ था कि, ''तुम अपना भगना को बचाना चाहते हो तो 2 लाख रुपया बिहारशरीफ पहुंचा दो.'' इसके बाद जब मैंने मैसेज पढ़कर कॉल बैक किया तो कहा ठीक है, पैसे कहां पहुंचाना है ? इस पर उसने कहा कि, ''गिरियक मोड़ के पास पैसे पहुंचा दो, आधा घंटा तुम्हारे पास समय है.'' मामा ने जब बच्चे की तस्वीर या बात कराने को कहा तो अपहरणकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि, ''बच्चे को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया है, अभी बात नहीं करा सकते.'' लेकिन कुछ देर बाद बदमाशों ने मोबाइल ऑफ कर लिया.''
पुलिस कार्रवाई के बाद हुआ खुलासा
इसके साथ ही बता दें कि आनन-फानन में पुलिस वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि, इस मामले में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चे को मानपुर थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपहरण का खेल का खुलासा
- बर्थडे के दिन बच्चे का हुआ था अपहरण
- एक गलती ने खोल दिया राज
Source : News State Bihar Jharkhand