पटना में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 2 घायल

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
पटना में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 2 घायल

Patna अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी (फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, चंडी गांव से कुछ लोग एक ऑटो पर सवार होकर सिगरियावां गांव वापस लौट रहे थे कि तभी दनियावां के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी कार्यालय के विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार के गोपालगंज में झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 6 की हुई मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दरियावां गांव निवासी नीतीश कुमार, अमरेंद्र कुमार और राजीव कुमार के रूप में की गई है. एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- बिहार इंजीनियरिंग परीक्षा में सनी लियोनी ने किया कमाल, मेरिट लिस्ट में किया टॉप

घायलों को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : IANS

bihar-news-in-hindi patna latest news in hindi patna truck and auto collision
Advertisment