बिहार (Bihar) के पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, चंडी गांव से कुछ लोग एक ऑटो पर सवार होकर सिगरियावां गांव वापस लौट रहे थे कि तभी दनियावां के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी कार्यालय के विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
यह भी पढ़ें- बिहार के गोपालगंज में झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 6 की हुई मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दरियावां गांव निवासी नीतीश कुमार, अमरेंद्र कुमार और राजीव कुमार के रूप में की गई है. एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें- बिहार इंजीनियरिंग परीक्षा में सनी लियोनी ने किया कमाल, मेरिट लिस्ट में किया टॉप
घायलों को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : IANS