logo-image

बिहार : गंगा नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, घरों के अंदर पहुंचा पानी

पानी का दवाब और पानी की तेज़ धार में बांध और गांव को जोड़ने वाली तीन ईंट सोलिंग सड़क पानी में बह गयी है.

Updated on: 19 Sep 2019, 02:38 PM

New Delhi:

बिहार के बेगूसराय में गंगा नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने के कारण तेघड़ा प्रखंड के बरौनी पंचायत-2 के वार्ड संख्या-9, 10, 12 में पानी प्रवेश कर गया है. पानी का दवाब और पानी की तेज़ धार में बांध और गांव को जोड़ने वाली तीन ईंट सोलिंग सड़क पानी में बह गयी है. जिस कारण सैकड़ों परिवारों का मुख्य सड़क से सम्पर्क टुट गया है. गांव के लोग जान जोखिम में डालकर टूटी सड़क में पानी के बीच से होकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं लोगों का आरोप है कि 3 दिनों से लगातार पानी बढ़ रहा है आज सड़क भी टूट गई, घरों में पानी प्रवेश कर रहा है लेकिन कोई भी प्रशासन के लोग देखने तक नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ें- जब अमेरिकी आर्मी ने बजाई भारतीय राष्ट्रगान की धुन, Video हुआ Viral

गंगा के पानी में लगातार बढ़ोतरी से खेतों में लगे पशु चारा, फसल और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है. गांव से बाजार जाने वाली सड़क टूट जाने के कारण लोगों को आने-जाने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.