पहले बांधे युवक के हाथ-पैर, फिर गला रेतकर की बेरहमी से हत्या, 8 माह पहले हुई थी शादी

बिहार के सुपौल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे के बाद हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने युवक के हाथ-पैर पहले गमले से बांधे और फिर गला रेतकर हत्या कर दी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
murder

युवक की गला रेत कर हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के सुपौल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे के बाद हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने युवक के हाथ-पैर पहले गमले से बांधे और फिर गला रेतकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह कल्याण छात्रावास के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान किशनपुर थाने के फुलकाहा वार्ड नंबर-10 निवासी गजेंद्र प्रसाद मंडल के 21 वर्षीय पुत्र राम सागर कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने राम सागर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है, वहीं लोगों की मानें तो राम सागर की शादी सात-आठ माह पहले हुई थी, वह किशनपुर थाना क्षेत्र के कुमारगंज में दुकान चलाता था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नई शिक्षक भर्ती नियमावली पर मुहर, 3 लाख पदों पर होगी बहाली; सरकार ने किया 10 लाख नौकरियों का वादा

आपको बता दें कि राम सागर शनिवार की शाम बाइक पर पीछे बैठकर सुपौल आ रहा था. फिर डिग्री कॉलेज के पास उसकी बाइक की किसी साइकिल से अचानक टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ और साइकिल सवार भी अपने घर की ओर चला गया. इस हादसे के बाद कुछ युवक राम सागर के साथ जबरदस्ती करने लगे. बता दें कि रविवार की सुबह किसी ने डिग्री कॉलेज से सटे कल्याण छात्रावास के पास राम सागर का शव पड़ा देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई. फिर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं युवक की हत्या से मोहल्ले के लोग सदमे में हैं. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. दोषियों का पता चलते ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • युवक की बेरहमी से हत्या
  • पहले युवक की हाथ-पैर बांधा फिर गला रेतकर की हत्या
  • होस्टल के बाहर मिला शव

Source :

bihar supaul news Ram sagar murder news Road Accident Bihar Hindi News Murder in Supaul Bihar Crime Hindi News supaul local News Bihar Crime News hindi news Crime Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment