सिवान: ज्वैलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट के दौरान फायरिंग, युवती को लगी गोली; हालत गंभीर

बिहार के सिवान जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक ज्वैलरी की दुकान में लूट की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया. हालांकि डकैती विफल होने के बाद बदमाशों की फायरिंग में एक युवती को गोली लगी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crimefrng

दिनदहाड़े लूट( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के सिवान जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक ज्वैलरी की दुकान में लूट की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया. हालांकि डकैती विफल होने के बाद बदमाशों की फायरिंग में एक युवती को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गई. घटना के बाद हंगामे के बीच सभी बदमाश भागने में सफल रहे. बताया गया कि सोमवार को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने शहर के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित करीना ज्वैलर्स में धावा बोल दिया. सभी हाथ में बैग लिए ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे, जिसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने दुकानदार हरेराम सोनी व अंसार अली से मारपीट शुरू कर दी.

Advertisment

इसके साथ ही बता दें कि फिर बैग में सोने-चांदी के गहने और कैश भरने को कहा. हालांकि दुकानदार ने चाबी नहीं होने की बात कही, जिस पर बदमाशों ने सोना कारोबारी पर फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली मिस हो गई, जिसके बाद अपराधियों ने फिर से फायरिंग कर दी, जिसमें सिकंदरपुर गांव निवासी निजामुद्दीन अहमद की 18 वर्षीय बेटी जरीना खातून घायल हो गई, जो बगल की दुकान से दुपट्टा खरीदकर लौटी थी.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में फिर बदला मौसम मिजाज, राजधानी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

बता दें कि युवती को गोली मारने के बाद से दहशत का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष बड़हरिया पंकज कुमार, थानाध्यक्ष जामो बाजार राजू कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ सीवान भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने में जुट गए. वहीं इस घटना के बाद से बाजार के तमाम दुकानदार पुलिस प्रशासन से काफी डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि चाड़ी बाजार में अपराधियों का जमावड़ा लग रहा है, जिससे दिनदहाड़े आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने कहा कि बाजार में पुलिस चौकी खोली गई है, लेकिन बदमाशों की पहचान पुलिस नहीं कर पा रही है.

साथ ही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना में असफल होने पर एक गोली चली है, गोली लगने से एक बालिका घायल हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है, जल्द ही सभी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

HIGHLIGHTS

  • ज्वेलरी दुकान में लूट 
  • फिर हुआ फायरिंग 
  • युवती को लगी गोली, हालत गंभीर

Source : News State Bihar Jharkhand

Siwan Crime news Jewellery shop Siwan News Robbery in Siwan Bihar Hindi News siwan Murder News Robbery in jewellery shop siwan Bihar News Crime Bihar crime Bihar Breaking News Bihar News Siwan News
      
Advertisment