दरभंगा: बेटी के शादी से पहले स्वाहा हुआ पिता का सपना, कैश समेत लाखों का सामान जलकर राख

बिहार के दरभंगा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के चटौना गांव में लगी भीषण आग ने एक पिता के सपनों को जलाकर राख कर दिया. इस भीषण आग ने दिलीप यादव के घर में खुशी के पल को मातम में बदल दिया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
aag in weadding

स्वाहा हुआ पिता का सपना( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के दरभंगा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के चटौना गांव में लगी भीषण आग ने एक पिता के सपनों को जलाकर राख कर दिया. इस भीषण आग ने दिलीप यादव के घर में खुशी के पल को मातम में बदल दिया. साथ ही 17 मई को दिलीप यादव की बेटी की शादी होने वाली थी, घर में खुशियों की धूम मची हुई थी, लेकिन अचानक हुई इस आग की घटना से घर में मातम का माहौल है. शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. कपड़ों से लेकर गहनों तक और रिसेप्शन में जो खर्च होने वाला था, इन सभी चीजों का कैश में रख लिया गया था, लेकिन इस आग की घटना ने सारा सामान जलाकर राख कर दिया और वहां मौजूद लोगों के सपनों को राख-राख कर दिया.

Advertisment

पीड़ित पिता का दिखा दर्द

आपको बता दें कि अब इस घटना के बाद पीड़िता के पिता अपनी किस्मत का रोना रो रहे हैं. फिर जब हमने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने बताया कि, ''आग कैसे लगी ये मुझे नहीं पता चला. मेरी तबीयत खराब थी, बेहोशी की हालत में सो रहे थे. तभी मेरी बेटी की जोर-जोर से आवाज आई. वो चिल्ला रही थी कि पापा आग लग गई है. जब तक हम बिस्तर से बाहर निकले, तब तक घर में आग लग चुकी थी.''

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी, पारा 42 के पार; राजधानी के 25 शहरों में हीट वेव का अलर्ट

शादी का सारा सामान जलकर राख

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पिता ने बताया कि, ''आग लगने के दौरान हम शादी का कुछ सामान नहीं निकाल पाए. बेटी की शादी के लिए 1.50 लाख रुपए रखे थे, वो भी जलकर राख हो गया. साथ ही कैश में एक भर सोना था. 12 भर की पायल थी. ₹40,000 का कपड़ा था और ₹1,0000 का बर्तन. सब जलकर राख हो गया. बेटी के लिए खेत बेचकर 3 लाख का सारा सामान पूरा किया था, लेकिन आग लगने से कुछ नहीं बचा.'' आपको बता दें कि इस भीषण आग के बाद इस गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है. साथ ही घटना के बाद पीड़िता के घर पर अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे से मौके पर दमकल की कई गाड़ियां तैनात की गई हैं. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फिर भी प्रशासन सतर्कता के लिए वहां मुस्तैद है.

HIGHLIGHTS

  • बेटी के शादी से पहले स्वाहा हुआ पिता का सपना
  • कैश समेत लाखों का सारा सामान जलकर राख 
  • चारों तरफ पसरा मातम 

Source : News State Bihar Jharkhand

marriage news Darbhanga news Bihar Hindi News fire brigade Bihar Government Wedding Function Crime Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment