/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/03/bhojpur-bihar-news-80.jpg)
तार की चपेट में आने से किसान की मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के भोजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. बता दें कि गुरुवार को आयर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक सुशील कुमार सिंह आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव के रहने वाले थे. गुरुवार की सुबह जब उसके पड़ोस का एक व्यक्ति खेत की ओर गया तो उसने किसान को मृत देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिहार सरकार, दाखिल की कैविएट अर्जी
इसके साथ ही मृतक के बड़े भाई निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि वह रोज रात को खेत जाता था, बुधवार की रात करीब आठ बजे वह खाना खाकर खेत जाने के लिए घर से निकले थे. साथ ही रास्ते में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: बिहार में आईफ्लू के मामले बढ़े, एक साथ 24 बच्चों को हुआ कंजंक्टिवाइटिस; जानें
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
आपको बता दें कि मृतक अपने तीन भाई और एक बहन में छोटे थे. साथ ही शादी 10 साल पहले हुई थी. हादसे के बाद मृतक की मां, पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें: 7 साल पहले लापता हुआ युवक, माता-पिता ने किया अंतिम संस्कार, अब आकर लग गया गले
यह भी पढ़ें: गोपालगंज: खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को जहरीले सांप ने काटा, मौत
HIGHLIGHTS
- आरा में हुई दर्दनाक घटना
- हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत
- परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Source : News State Bihar Jharkhand