logo-image

सीतामढ़ी: परिवार ने दी बेटी को प्यार करने की दर्दनाक सजा, हत्या कर घर में ही दफनाया

बिहार के सीतामढी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. सीतामढी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के मैलवार गांव के वार्ड नंबर 13 में स्वर्गीय उमाशंकर साह की 18 वर्षीय बेटी रागिनी कुमारी का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है.

Updated on: 24 Jul 2023, 04:18 PM

highlights

  • परिवार ने दी बेटी को प्यार करने की सजा
  • हत्या के बाद घर में गाड़ा युवती का शव
  • पुलिस को देख मां बिलखकर रोने लगी

 

 

Sitamarhi:

बिहार के सीतामढी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां एक युवती को प्यार करने की सजा मिली, जहां एक युवती कि हत्या उसके ही परिवार वालों ने करदी है. दरअसल, सीतामढी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के मैलवार गांव के वार्ड नंबर 13 में स्वर्गीय उमाशंकर साह की 18 वर्षीय बेटी रागिनी कुमारी का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मृतक की मां को हिरासत में लिया है, महिला से पूछताछ की जा रही है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि, ''पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि रागिनी के परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को घर में ही गाड़ दिया गया है, जिसके बाद हमारी टीम वहां पहुंची और जांच शुरू कर दी.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस गांव पहुंची, जिसकी भनक लगते ही मृतक के घर के सभी लोग भाग गए, घर में सिर्फ मृतक की मां मौजूद थी, जो रो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने घर में दफन युवती के शव को गड्ढा खोदकर निकलवाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ''मृलड़की की मां ने पूछताछ के दौरान अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है. मृतक की मां का कहना है कि उसने अपने बेटे के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, रागिनी का गांव के ही किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसके घरवालों को इसकी जानकारी लग गई. पहले तो घरवालों ने इसका विरोध किया, फिर जब रागिनी अपनी मां और भाई की बात नहीं सुनी, तो दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. 

यह भी पढ़ें: तीसरी सोमवारी पर उमड़ी कांवरियों की भीड़, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि, फिलहाल मृतका की मां से पूछताछ की जा रही है. घर के अंदर गाड़े गए शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.''