महंगे शौक ने दो भाइयों को बनाया अपराधी, राजधानी में ऐसे करते थे लूटपाट; जानें

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पटना के कंकड़बाग स्थित ओल्ड बाइपास में 29 मई की रात पिस्टल दिखाकर एक डिलीवरी बॉय से बाइक और मोबाइल लूटने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत गिरफ्तार किया है.

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पटना के कंकड़बाग स्थित ओल्ड बाइपास में 29 मई की रात पिस्टल दिखाकर एक डिलीवरी बॉय से बाइक और मोबाइल लूटने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत गिरफ्तार किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Crime

दो भाइयों को बनाया अपराधी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पटना के कंकड़बाग स्थित ओल्ड बाइपास में 29 मई की रात पिस्टल दिखाकर एक डिलीवरी बॉय से बाइक और मोबाइल लूटने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त 9 एमएम पिस्टल बरामद कर ली है. चारों की पहचान रूपसपुर निवासी भाई राहुल और ईशु कुमार, कंकड़बाग निवासी छोटू कुमार और जक्कनपुर निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है. राहुल और ईशु दोनों ही नशे और महंगे शौक के लिए राहगीरों को लूटते थे.

Advertisment

आपको बता दें कि, राहुल और ईशु ने करबिगहिया में अपना अड्डा बनाया था, दोनों भाइयों में राहुल बड़ा है, दोनों ने 8वीं और 9वीं तक पढ़ाई की है. साथ ही पिता रूपसपुर में किराए के मकान में रहकर कबाड़ की दुकान चलाते हैं. थानाध्यक्ष रविशंकर के मुताबिक गिरफ्तार चारों एक ही गिरोह के अपराधी हैं. इसके साथ ही राहुल और ईशु बिट्टू के लिए काम करते थे जिसे पहले जेल भेजा जा चुका था. दोनों के पास से बरामद पिस्टल भी बिट्टू गैंग के एक अपराधी की है और राहुल को जनवरी महीना में चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. साथ ही 18 मई को जेल से छूटने के बाद ईशु जनवरी माह में चोरी के एक मामले में जेल गया था, जो एक माह पूर्व ही जमानत पर छूटकर आया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: समस्तीपुर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, अभी और सताएगी गर्मी

इसके साथ ही बता दें कि, पूछताछ में पता चला कि जेल से छूटने के बाद दोनों भाइयों को पैसों की जरूरत थी, इसलिए दोनों ने सुल्तानगंज में बाइक चोरी की थी. दोनों एक ही बाइक से लूटपाट के लिए निकले, लेकिन चोरी की बाइक राजेंद्र नगर में खराब हो गई. उसी दौरान बाइक को वहीं छोड़कर दोनों पिस्टल लेकर पैदल पुराने बायपास पहुंचे. रात करीब ढाई बजे दोनों भाइयों ने पास से गुजर रहे डिलीवरी बॉय को पिस्टल दिखाकर रोका और बाइक और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. इससे पहले भी दोनों भाई झपटमारी और चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • महंगे शौक ने दो भाइयों को बनाया अपराधी 
  • राजधानी में करते थे लूटपाट 
  • एक था 8वीं तो दूसरा 9वीं पास

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna Robbery Case Patna News patna police Kankarbagh News Bihar crime Bihar Breaking News Bihar News Robbery in Patna
Advertisment