/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/13/jdu-mlc-radha-charan-99.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के भोजपुर में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के ठिकानों पर बुधवार सुबह 4 बजे से ईडी की छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 अफसरों की टीम ने एक साथ तीन ठिकानों में छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेड के दौरान ईडी की टीम के साथ लोकल पुलिस और सीआरपीएफ जवान भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि आरा शहर के बाबू बाजार में राधाचरण साह का घर और होटल है. इसके साथ ही एक फार्म हाउस भी है. तीनों ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने बोला CM नीतीश पर करारा हमला, कहा-'BJP को उनकी जरूरत नहीं.. बोझ हैं'
राधाचरण साह के कई ठिकानों पर हो रही है छापेमारी
बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले में ये कार्रवाई चल रही है. जेडीयू MLC राधाचरण के 3 ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पेपर खंगाल रहे हैं. आपको बता दें कि 7 महीने पहले जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल जून महीने में सेठ के अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारी थी. इनकम टैक्स की रेड के दौरान तो नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई थी. तब फार्म हाउस से 70 लाख कैश मिले थे. IT ने 125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ किया था. जेडीयू एमएलसी राधा चरण पर बिहार में बालू माफियाओं के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप है. राधा चरण साह भोजपुर-बक्सर जिले से विधान पार्षद हैं और पॉलिटिकल सर्किल में 'सेठ जी' के नाम से जाने जाते हैं
HIGHLIGHTS
- जेडीयू MLC राधाचरण के 3 ठिकानों पर ईडी की रेड
- सुबह 4 बजे CRPF जवानों के साथ पहुंची टीम
- आय से अधिक संपत्ति का है ये मामला
- राधाचरण साह के कई ठिकानों पर हो रही है छापेमारी
Source : News State Bihar Jharkhand