नालंदा में बेखौफ हुए बदमाश, दिनदहाड़े महिला से लूटे लाखों रुपये

बिहार में दिन-ब-दिन बढ़ते अपराध से हर कोई परेशान तो वहीं बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक तरफ जहां जिले में बेखौफ अपराधी आए दिन हत्या, लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Nalanda Accident News

नालंदा में बेखौफ हुए बदमाश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में दिन-ब-दिन बढ़ते अपराध से हर कोई परेशान तो वहीं बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक तरफ जहां जिले में बेखौफ अपराधी आए दिन हत्या, लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ परबलपुर थाना क्षेत्र के धनावा गांव के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से भाग गये. बता दें कि घटना के संबंध में धनावा गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी रीना देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए परवलपुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रही थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूलों से काटे गए लाखों बच्चों के नाम, जानें वजह

आपको बता दें कि इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर झपट्टा मारा और बैग छीनकर भाग गए. घटना के बाद वह चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और बदमाश बड़े आसानी से वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का महौल बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: देश भर में जातिगत गणना की उठी मांग, वित्त मंत्री ने कह दी ये बात

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पूरे घटना को लेकर थानाध्यक्ष अबू तालिब ने बताया कि, ''बताया जा रहा है कि महिला से एक लाख रुपये छीन लिये गये हैं और आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवक बैंक से ही महिला का पीछा कर रहे थे. वहीं उसी समय धनावा गांव के पास वे मौका पाकर पैसे लेकर भाग गये.

HIGHLIGHTS

  • नालंदा में बेख़ौफ़ हुए बदमाश
  • दिनदहाड़े महिला से लुटे लाख रूपये
  • जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Today News bihar News bihar Lates Bihar breaking news today Nalanda Breaking News Nalanda accident News Crime news Crime Today News Nalanda News
      
Advertisment