/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/13/crimeee-20.jpg)
अपराधियों का बोलबाला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर एक महिला से सोने की चूड़ी और अंगूठी छीन ली. बता दें कि ये घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्टा बाजार स्थित संजय होटल के पास की है. महिला जलेबी लेकर भट्टा बाजार के रास्ते घर लौट रही थी. इसी बीच दो की संख्या में आए बेखौफ बदमाशों ने पहले तो महिला को बातों में उलझाया, फिर पिस्तौल दिखाकर सोने की चूड़ी और अंगूठी छीन ली और मौके से फरार हो गए.
आपको बता दें कि छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. छीनी गई सोने की अंगूठी और चूड़ी की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं भट्टा बाजार संजय होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो लड़के महिला को बातों में उलझाते और फिर भट्टा बाजार से खीरू चौक की ओर जाते दिखे. बता दें कि घटना के बाद पीड़ित महिला की पहचान भट्ठा बाजार के गांगुली पाड़ा निवासी रासबिहारी अग्रवाल की पत्नी सरोजा देवी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: देश भर में जातिगत गणना की उठी मांग, वित्त मंत्री ने कह दी ये बात
साथ ही आपको बता दें कि घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता सरोजा देवी ने बताया कि, ''आज सुबह वह भट्टा बाजार के गांगुली पाड़ा स्थित अपने घर से भट्टा बाजार होते हुए जलेबी लेने खीरू चौक जा रही थी. इसी दौरान दो युवक महिला के पास आए और पता पूछने के बहाने उसे अपनी बातों में उलझा लिया. वहीं मौका पाकर उनमें से एक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल ली, जिससे महिला काफी डर गयी. इसके बाद उन युवकों ने महिला से सोने की चूड़ी और अंगूठी छीन ली और भाग गये.''
साथ ही आपको बता दें कि, घटना को लेकर आगे महिला ने बताया है कि, ''घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश राजस्थानी भाषा में बात कर रहे थे. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.''
HIGHLIGHTS
- पूर्णिया में अपराधियों का बोलबाल
- दिनदहाड़े महिला से लूटा लाखों का सोना
- जांच में जुटी पूर्णिया पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand