Bihar News: सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ससुराल में जाकर घोंपा चाकू

समस्तीपुर जिले में एक सनकी युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. वारदात ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर की है.

समस्तीपुर जिले में एक सनकी युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. वारदात ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर की है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

समस्तीपुर जिले में एक सनकी युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. वारदात ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर की है. बताया जा रहा है कि युवक ने ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी के पेट में चाकू घोंप कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची युवती की मां और बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी युवक की पहचान पूसा वैनी ओपी क्षेत्र के मुकेश कुमार के रूप में हुई है. मुकेश की शादी ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर वार्ड 11 में कोमल कुमारी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं.

कोर्ट में चल रहा था दहेज एक्ट का केस 

Advertisment

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में कई बार पारिवारिक विवाद को चुका था, जिसको लेकर पंचायत भी हो चुकी थी. गिरफ्तार आरोपी युवक मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी, जिससे दो बच्चे थे. चार पांच वर्षों से मेरी सास और मेरी पत्नी परेशान कर रही थी. मेरी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा था. जिसकी जानकारी मेरे बच्चों ने मुझे दी थी. उसके बाद मैंने अपनी पत्नी से इस बारे में जानकारी ली और मैंने उसे समझाया, लेकिन उसने कुछ लड़कों से मुझे पिटवाया. मेरी पत्नी ने मेरे पर दहेज एक्ट में केस दर्ज कर रखा था. आज कोर्ट में तारीख थी. 

ये भी पढ़ें-मिशन 2024: I.N.D.I.A. के सामने आसान नहीं होगी NDA की राह, निर्दलियों का भी दिखा है दम, बड़ा सवाल-'कमल' के रास्ते में कितने कांटे?

आक्रोशित ग्रामीणों ने पति को जिंदा जलाने का किया प्रयास

कोर्ट के बाद आज में ससुराल गया. तभी सास और मेरी पत्नी मुझे मारने लगी तो मैंने उसे चाकू से बचाव के लिए हमला किया. इसी दौरान चाकू उसे लगा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद हल्ला होने पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और आरोपी युवक को पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और उसे पोल से बांध दिया. कुछ लोगों ने उसे जिंदा जलने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे किसी तरह भीड़ से निकालकर ताजपुर पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • सनकी पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने पति को जिंदा जलाने का किया प्रयास
  • कोर्ट में चल रहा था दहेज एक्ट का केस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Murder Samastipur News Samastipur Police News
Advertisment