Bihar News: CM नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा, खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का किया लोकार्पण, बिहार पुलिस अकादमी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का किया लोकार्पण, बिहार पुलिस अकादमी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

author-image
Mohit Saxena
New Update
rajgir update

Nitish kumar (social media)

Bihar News: बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिला के राजगीर में राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया. इसके तहत सीएम ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में निर्मित इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हैडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद सीएम ने इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित खिलाड़ियों ने सीएम का ताली बजाकर स्वागत किया. सीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि खूब बढ़िया से प्रैक्टिस करें और आगे बढ़ें. उन्होंने वहां संचालित ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. इसके साथ ही राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना. 

2025 की तैयारियों का जायजा लिया

Advertisment

मुख्यमंत्री ने राजगीर में आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने खेल मैदान एवं खेल ट्रैक को भी देखा. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम किया गया है. वहीं सभी चीजों का निर्माण अच्छे ढंग से कराया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 को अच्छे ढंग से आयोजन हो, इसका ध्यान रखा जाए.

rajgir2
Nitish kumar (social media)

परेड ग्राउंड का भी निरीक्षण किया

इसके बाद सीएम ने बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वीमिंग पूल, मॉडल थाना का जायजा लिया. यहां पुलिस के लिए वर्दी सिलाई करनेवाली जीविका दीदियों से चर्चा की. उन्होंने क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. वहां पहले से तीन लैब कार्यरत हैं. चौथे लैब की शुक्रवार सीएम ने शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड ग्राउंड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'बिहार पुलिस अकादमी का निर्माण अच्छी तरह से कराया गया है. सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया. यहां प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था की गई है.' उन्होंने कहा, 'यहां पर बिहार पुलिस पुलिस और बिहार पुलिस के अफसरों के प्रशिक्षण कार्य का संचालन अच्छी तरह से कराते रहें.' 

इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ० सुनील कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक ई० सुनील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष श्री आलोक राज, बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर० मल्लार विजी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, नालंदा जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी सहित अन्य वरीय अधिकारी, खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Nitish Kumar Bihar Khelo India Khelo India Games khelo india program
Advertisment