भोजपुरी: सोन नदी में नहाने गए जीजा-साले की डूबने से मौत, घर में मातम का माहौल

बिहार के भोजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहां गांव स्थित सोन नदी में डूबने से जीजा-साले की मौत हो गई. बता दें कि इस घटना को लेकर काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar News dd

नदी में डूबने से मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के भोजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहां गांव स्थित सोन नदी में डूबने से जीजा-साले की मौत हो गई. बता दें कि इस घटना को लेकर काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही, जिसके बाद पता लगा कि, ''मृतकों में चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान गांव निवासी मो. आजम का 22 वर्षीय पुत्र मो.साबिर आलम और झारखंड के बोकारो जिला के माराफरी थाना क्षेत्र के सिमंडी निवासी मो. शहाबुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम आलम शामिल हैं.'' 

Advertisment

बता दें कि यह हादसा सोन नदी में नहाने के दौरान हुआ, जिसमें मो सद्दाम का छोटा भाई शहजाद किसी तरह बच गया. इस हादसे का कारण पोकलेन मशीन से रेत काटने के कारण बना गड्ढा बताया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि, ''दोनों गड्ढे में चले गये थे, जिससे डूबकर उनकी मौत हो गयी.''

साथ ही बता दें कि हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों और लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद बरामद हुआ. वहीं, नदी में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी के साथ छाए रहेंगे बादल

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, झारखंड के बोकारो के रहने वाले सद्दाम की बहन की शादी चंडी के कोसिहान गांव में हुई है, इसलिए सद्दाम एक दिन पहले ही अपने भाई के साथ अपनी बहन के घर आया था. इसके साथ ही मंगलवार को तीन लोग एक साथ सोन में नहाने गये थे, जहां नहाने के दौरान यह हादसा हो गया.

HIGHLIGHTS

  • सोन नदी में हुआ बड़ा घटना
  • डूबने से जीजा-साले की मौत 
  • घर में मातम का माहौल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhojpur Hindi News hindi news Crime Bihar Crime Breaking News Arrah News Arrah Bihar News Bihar Breaking News Crime Bihar News
      
Advertisment