गोपालगंज में आपसी विवाद में हुआ खूनी खेल, दबंगों ने किया पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार की देर रात खाना खाकर घर में सो रहे बाप-बेटे को फरसा और भाला से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crimeee

विवाद में हुआ खूनी खेल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार की देर रात खाना खाकर घर में सो रहे बाप-बेटे को फरसा और भाला से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं घायल ललन साह और अशोक साह को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisment

 यह भी पढ़ें: Bihar News: प्रधानाध्यापक ही छात्राओं के साथ करता था छेड़छाड़, ग्रमीणों ने जमकर किया हंगामा 

इसके साथ ही आपको बता दें कि घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है. मारपीट में घायल पिता-पुत्र ने बताया कि उनका किरायेदारों से पहले से ही जमीन विवाद चल रहा था. वहीं, विवादित जमीन पर बाउंड्री बनाने को लेकर पूर्व में भी कहा सुनी हुई थी. इइसी बात को लेकर शुक्रवार की रात जब वह खाना खाकर सोने गया तो उसके साथी मौके पर पहुंच गये और सोते समय ही उस पर कुल्हाड़ी व भाला से हमला कर घटना को अंजाम दिया. इसको लेकर घायलों ने बताया कि, ''मारपीट के दौरान जब घर में मौजूद महिला सदस्य बीच-बचाव करने आईं तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.''

यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूलों से काटे गए लाखों बच्चों के नाम, जानें वजह

साथ ही आपको बता दें कि इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिक उपचार के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • गोपालगंज में आपसी विवाद में हुआ खूनी खेल
  • दबंगों ने किया पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल 
  • अस्पताल में चल रहा है इलाज

Source : News State Bihar Jharkhand

Gopalganj Crime News Bihar Today News Bihar Today News Patna News Gopalganj accident News Gopalganj News Gopalganj Breaking News Gopalganj Today News Gopalganj crime today news
      
Advertisment