आज बिहार के शिवहर जिला को बने हुए 25 साल होने वाला है पर जिले के कई ऐसे विभाग हैं जो अभी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. लाख प्रयास के बावजूद भी कई विभागों की शिथिलता के कारण शिवहर जिला के लाभुकों को मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही मामला शिवहर जिले के स्कूली छात्र- छात्राओं के जिला स्तरीय खेल से वंचित करने का है. जिला स्तरीय खेल विभाग के द्वारा जिले के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय खेल से वंचित कर दिया गया है. सरकार के आदेश अनुसार 03 ,17 जुलाई 2019 के बावजूद भी यह विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुआ है. विभाग के शारीरिक शिक्षा के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने अपने बचाव में कहा कि जिला स्तरीय खेल विभाग में कोई स्टाफ ही नहीं है.. तो आयोजन समिति की बैठक कैसे हो...?
यह भी पढ़ें- प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, डॉक्टर का इंतजार करते हुए हुई मौत
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण के डॉक्टर संजय सिन्हा के द्वारा जिला पदाधिकारी को दिए गए निर्देश एवं अनुरोध के बावजूद भी जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया गया है जो दुखद है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय द्वारा विभागीय खेल कार्यक्रम 2019 एवं 20 में निर्धारित खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने का कार्यक्रम प्रथम चरण में निर्धारित किया गया था जिसे दिनांक 31 अगस्त 2019 तक संपन्न कराना था पर नहीं हो सका.
अगर वार्षिक खेल जिला स्तरीय कराया जाता तो निश्चित ही जिला से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्वतंत्र खिलाड़ियों का चयन होता, तो राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया जाता और जिला शिवहर का नाम रोशन होता ,परंतु नहीं हो सका. विभाग द्वारा निर्देशित था कि विद्यालय खेल, दिव्यांग खेल, बिहार एक्लव्य, गेम्स का आयोजन, जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन करना, विद्यालय में खेलों की सूची को तैयार करना, प्रशिक्षकों, प्रबंधकों की संख्या को बताना, जिला स्तरीय खेल के आयोजन के लिए समान निर्देश आदि देना निर्धारित था.
अगर खेल का आयोजन होता तो बैडमिंटन बालक एवं बालिका के लिए, सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कुश्ती, हॉकी, कबड्डी, बास्केटबॉल, कराटे, खो-खो, शतरंज आदि खेल का आयोजन करने का बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम कराने का निर्देश था.
जबकि विभाग के शारीरिक उपाधीक्षक खेल विभाग शिवहर के पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया है कि जिला स्तर पर खेल विभाग में कोई स्टाफ नहीं है तो आयोजन समिति की बैठक कैसे होता और कैसे कार्यक्रम कराया जाता. उनका कहना है कि एक चपरासी राधे कृष्ण था जो 31 जुलाई 2019 को ही सेवा निवृत्त हो चुका है. सत्येंद्र कुमार ने कहा खेल विभाग की वस्तुस्थिति की जानकारी जिला पदाधिकारी से अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही उनका निर्देश प्राप्त होते ही जिला खेल विभाग को दुरुस्त किया जाएगा.
Source : आनंद