भोजपुर: मिक्सर मशीन में करंट आने से किशोरी की दर्दनाक मौत, घर में मातम

बिहार के भोजपुर में शनिवार को मिक्सर से मसाला पीसने के दौरान करंट लगने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

बिहार के भोजपुर में शनिवार को मिक्सर से मसाला पीसने के दौरान करंट लगने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Arrah News

किशोरी की दर्दनाक मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के भोजपुर में शनिवार को मिक्सर से मसाला पीसने के दौरान करंट लगने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक मृत किशोरी चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव निवासी प्रहलाद कुमार की 14 वर्षीया पुत्री रुपाली कुमारी है. बता दें कि ये मामला जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव का है. इधर, मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि वह घर में ही मिक्सर मशीन से मसाला पीसने जा रही थी जैसे ही उसने मसाला पीसते समय मिक्सर का तार बिजली के बोर्ड से जोड़ दिया. उसी दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए चरपोखरी पर ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पहले महिला के पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, फिर बाल काट डाले... रोंगटे खड़े कर देगी ये घटना

आपको बता दें कि मृतक के परिजन उसे आरा सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता है कि मृतक किशोरी को उसकी पांच बहनों और एक भाई ने पाला था. मृत किशोरी के परिवार में चार बहनें सोनाली, बुकान, स्नेहा, छोटी और एक भाई उज्ज्वल हैं. घटना के बाद अमृत किशोरी के परिवार में कोहराम मच गया है.इस घटना के बाद मृतक किशोरी की मां रंजू देवी व परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.. साथ ही इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Viral Video Bihar Hindi News Crime Arrah News Bihar Breaking News Arrah Crime News Bhojpur News Bihar hindi news today
      
Advertisment