बेगूसराय: मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में डूबे 6 युवक, 5 की मौत

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए गए छह युवक गंगा नदी में डूब गए. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों की तत्परता से बचा लिया गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Begusarai Simaria Ghat Ganga River

गंगा नदी में डूबे 6 युवक( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Begusarai/Simaria Ghat Ganga River: बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए गए छह युवक गंगा नदी में डूब गए. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों की तत्परता से बचा लिया गया है. बचाए गए युवक की हालत गंभीर है और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है और मृतकों के परिवारों में शोक का माहौल है.

Advertisment

ऐसे हुआ ये दर्दनाक घटना 

आपको बता दें कि यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है. जानकारी के अनुसार, बरौनी निवासी सोनू कुमार के पुत्र रोहित कुमार (21 वर्ष) और बाबू साहब (17 वर्ष), अधिक शाह के पुत्र अजय कुमार (18 वर्ष), प्रकाश मिश्रा के पुत्र ओम मिश्रा (17 वर्ष) और चंदन राम के पुत्र कर्तव्य कुमार (20 वर्ष) इस हादसे का शिकार हुए हैं. ये सभी युवक राजू कुमार के पुत्र के मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए सिमरिया घाट आए थे.

यह भी पढ़ें: बिहार में 11 बजे तक इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें अब तक के आंकड़े

जानें हादसे के कारण

वहीं आपको बता दें कि इस घटना के दौरान, सभी युवक स्नान करने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. स्थानीय नाविकों की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया, लेकिन बाकी पांच युवक डूब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद पांचों शवों को बरामद कर लिया गया.

वहां मौजूद लोगों ने बताई घटना की वजह

इसके अलावा आपको बता दें कि इस घटना को लेकर वहां मौजूद सुबोध कुमार ने बताया कि, ''सभी युवक सिमरिया घाट पर पुराने पाये के पास स्नान कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. स्थानीय मछुआरों ने एक युवक को बचा लिया और बाकी युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को दी. खोजबीन के दौरान सभी शव बरामद कर लिए गए.

मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम

वहीं मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं, जिनके छोटे भाई मोहित कुमार ने बताया कि, ''वे लोग राजू कुमार के किराए के मकान में रहते थे और मुंडन संस्कार के लिए सिमरिया गए थे.' मोहित ने बताया कि, ''उनके पिता रिक्शा चलाते थे और अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिससे परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था.'' बता दें कि इस हादसे ने परिवार को और भी बड़ी त्रासदी में डाल दिया है.

पुलिस ने घटना की दी जानकारी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि चकिया थाना के पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि, ''इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''इस दुखद घटना के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'' वहीं प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

HIGHLIGHTS

  • बेगूसराय में गंगा घाट पर दर्दनाक हादसा
  • मुंडन संस्कार में डूबे छह युवक
  • डूबने से पांच की मौत, एक कि हालत गंभीर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Begusarai New bihar News bihar Lates begusarai bihar Begusarai Police Begusarai Crime hindi news Patna Breaking News Simaria Ghat Ganga River Bihar News Patna News Bihar News Begusarai Crime News
      
Advertisment