Advertisment

Bihar News: पटना में ऑटो चालक संघ ने बुलाया बंद, ई-रिक्शा का परिचालन भी बंद

राजधानी पटना में ऑटो संघ की तरफ आज पटना बंद बुलाया गया है. जिस कड़ी में आज राजधानी पटना में एक भी ऑटो नहीं चलेगा.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
patna auto

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजधानी पटना में ऑटो संघ की तरफ आज पटना बंद बुलाया गया है. जिस कड़ी में आज राजधानी पटना में एक भी ऑटो नहीं चलेगा. ये पूरा मामला पटना मेट्रो के निर्माण को लेकर है. जहां पर एक तरफ पटना जंक्शन पर पटना मेट्रो निर्माण के कारण ऑटो स्टैंड को खाली करा दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ ऑटो चालकों को वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी जा रही है. जिसकी वजह से पिछले 4 दिनों से ऑटो चालक हड़ताल पर हैं और ऐसे में आज ऑटो चालकों का कहना है कि सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं कर रही है. जिस वजह से हम आज पटना में ऑटो नहीं चलाएंगे. इसी के साथ-साथ आज ई-रिक्शा का परिचालन भी बंद कर दिया गया है.

4 दिन तक ऑटो चालकों ने की हड़ताल

आपको बता दें कि राज्य में कई परीक्षाएं चल रही है, जिसमें STET की परीक्षा आज है, हड़ताल के चलते परीक्षार्थियों और यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है. पटना जंक्शन से लोग पैदल ही अपने कर्तव्य स्थान पर जाने को मजबूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ छात्र सुबह से ही खड़े रहे, लेकिन उन्हें कोई भी ऑटो नहीं मिला. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या इन ऑटो चालकों के लिए सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराती है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना में क्यों हड़ताल पर हैं ऑटो चालक? लोगों को हो रही भारी परेशानी

हड़ताल पर ऑटो चालक

  • टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में प्रदर्शन
  • हड़ताल से आम लोगों को हो रही परेशानी
  • पटना में चलते हैं लगभग 5 हजार ऑटो
  • एक दिन में लगभग 4 लाख पैसेंजर करते हैं यात्रा
  • पटना सिटी और पटना जंक्शन आने-जाने में काफी परेशानी
  • राजेंद्र नगर, गुलजारबाग, कंकड़बाग, नाला रोड में लोग परेशान

क्यों हड़ताल पर हैं ऑटो चालक ?

  • टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में प्रदर्शन
  • ऑटो संघ स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था की कर रहे मांग
  • यूनियन और निगम के बीच बातचीत रही बेनतीजा
  • मेट्रो निर्माण के लिए टाटा पार्क-ऑटो स्टैंड की हो रही घेराबंदी
  • ऑटो रिक्शा की पार्किंग नहीं होने से सड़क पर लगता है जाम
  • सड़क पर ऑटो लगाने से पुलिस काट देती है चालान

HIGHLIGHTS

  • आज राजधानी में नहीं चलेगा एक भी ऑटो
  • 4 दिन से ऑटो चालकों ने की हड़ताल
  • आज से ई-रिक्शा का परिचालन भी बंद
  • पटना जंक्शन के पास ऑटो स्टैंड खाली कराने का विरोध

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna auto drivers strike Patna News Bihar News patna police
Advertisment
Advertisment
Advertisment