बिहार पुलिस का गजब कारनामा...VIDEO: थाने में मजदूरी के बाद पैसे के बदले बांटी शराब की बोतलें

बिहार से फिर एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जो सीधा बिहार के सरकार से लेकर बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है. दरअसल बिहार जहां एक तरफ शराब बंद है वहीं हाजीपुर वैशाली के थाने में मजदूरी के बदले शराब बांटी गई.

author-image
Ritu Sharma
New Update
bihar police viral video sharab

बिहार में शराबबंदी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार से फिर एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जो सीधा बिहार के सरकार से लेकर बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है. दरअसल बिहार जहां एक तरफ शराब बंद है वहीं हाजीपुर वैशाली के थाने में मजदूरी के बदले शराब बांटी गई. इसका एक वीडियो सामने आने के बाद अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मजदूर और थाने की गाड़ी का ड्राइवर जैकेट में शराब भरकर ले जाते दिख रहे हैं. यह वीडियो महुआ थाना परिसर का बताया जा रहा है. 21 जनवरी को थाना परिसर में शराब नष्ट करने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था. इस बीच मजदूरों में शराब बांटने के इस मामले का वीडियो बुधवार को सामने आया है. इस वीडियो के बारे में महुआ थानाध्यक्ष (SHO) प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि, ''ये वीडियो साजिश के तहत बनाया गया है. अब इस वीडियो में कितनी सचाई है इसका जांच पड़ताल की जा रही है. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: जमुई: इधर तैयार बैठा था दूल्हा, उधर मुंह धोने की बात कह प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन

क्या है इस वीडियो का राज 

आपको बता दें कि इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मजदूर ने बताया कि हम काम करने के लिए बुलाए गए थे पर हमें मजदूरी के बदले पुलिस ने शराब की बोतल थमा दी.  बता दें कि 21 जनवरी को जब्त शराब को महुआ थाना परिसर में न्यायालय के आदेश से नष्ट किया जा रहा था और इसी बीच जब्त शराब में से शराब नष्ट करने में लगे मजदूरों को मजदूरी के बदले जब्त शराब में से ही बांट दी गई. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि थाने की गाड़ी का चालक धीरेंद्र कुमार सिंह भी अपने जैकेट में शराब की बोतल छिपाकर ले जाते दिख रहे हैं. साथ ही इसके बारे में एक मीडिया से बात करते हुए एसडीपीओ पूनम केसरी ने कहा कि, ''शराब नष्ट करने में जिन मजदूरों को बुलाया गया था, उन्हें मजदूरी के रूप में रुपए दिए गए पर अब जो ये वीडियो सामने आया है तो उसकी जांच जरूर कि जाएगी और इस पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.''

HIGHLIGHTS

  • शराबबंदी के बाद बिहार पुलिस का कारनामा
  • मजदूरी के बदले बाट रही शराब
  • ये कैसा है बिहार पुलिस का कारनामा, जिस पर अब उठ रहे सवाल 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Vaishali News Bihar Hindi News Hajipur News Viral Video despite liquor ban laborer get liquor bottle Vaishali Viral video Bihar Viral Video Bihar News Bihar breaking
      
Advertisment