10:30 बजे तक बंद हो जाएंगे पटना के सभी स्कूल, DM ने जारी किया नया फरमान

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों के लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी और लू के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मौसम का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है.

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों के लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी और लू के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मौसम का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
patna shchooll

बिहार स्कूल टाइम( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar School Time: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों के लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी और लू के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मौसम का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है. वहीं गर्मी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को प्राथमिक से 10वीं तक की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के शेड्यूल में भी बड़ा बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी ने 11वीं और 12वीं की कक्षाओं का समय सुबह 11.30 बजे तक चलाने को कहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अजय निषाद ने किया 'इंडिया गठबंधन' की जीत का दावा, BJP को लेकर दिया बड़ा बयान

11.30 से 4 बजे तक नहीं चलेंगे स्कूल

आपको बता दें कि पटना डीएम की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक कोई क्लास नहीं लगेंगी. हालांकि, स्कूलों में शाम 4 बजे के बाद पढ़ाई हो सकेगी, लेकिन पटना के किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में इस समय के बाद कक्षाएं नहीं लगेंगी. पटना के जिलाधिकारी का यह निर्देश 01 मई से लागू होगा और 8 मई तक प्रभावी रहेगा.

इससे पहले, पटना डीएम ने 25 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेंगी. अब इसको लेकर बताया जा रहा है कि, ''मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई भीषण गर्मी और भीषण लू की चेतावनी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. बढ़ती गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोपहर की धूप में उन्हें घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

बच्चों की खास देखभाल है जरूरी

वहीं आपको बता दें कि गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों का कहना है कि, ''बिहार के कई जिलों का तापमा 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.'' साथ ही आगे डॉक्टर ने कहा कि, ''ऐसे में बच्चों की खास देखभाल जरूरी है. बच्चों को सीधे धूप में न ले जाने की सलाह दी जाती है, जब तक कि जरूरी काम न हो. दोपहर में बच्चों को जरूरी कामों के लिए बाहर ले जाते पूरे कपड़े पहना कर ही ले जाएं. उन्हें नियमित रूप से पानी, फलों का जूस और अन्य चीज देते रहें.''

HIGHLIGHTS

  • 10:30 बजे तक बंद हो जाएंगे पटना के सभी स्कूल
  • DM ने जारी किया नया फरमान
  • बच्चों की खास देखभाल है जरूरी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Patna News Patna Breaking News Bihar Breaking News patna school timing patna school timing april 2024 bihar school time
Advertisment