नालंदा: बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, जानें

बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार को नालंदा से बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एसएनसीयू के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि नवजात का जन्म 9 दिन पहले नालंदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में हुआ था.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Nalanda crime

सदर अस्पताल में बच्चे की मौत ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार को नालंदा से बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एसएनसीयू के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि नवजात का जन्म 9 दिन पहले नालंदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में हुआ था. वहीं, जन्म के नौवें दिन बुधवार की देर रात अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई, बच्चे को काफी तेज बुखार था. तबीयत बिगड़ने पर परिजन बच्चे को इलाज के लिए एसएनसीयू वार्ड में ले गये, लेकिन वहां सुरक्षा गार्ड ने परिजनों को गेट के बाहर ही रोक दिया, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Advertisment

इसके साथ ही आपको बता दें कि परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ड्यूटी के दौरान रात में सोते रहते हैं, जिसका खामियाजा मरीज और मरीज के परिजनों को भुगतना पड़ता है. साथ ही रात में भी जब बच्चे की हालत ठीक नहीं थी, उसे तेज बुखार था, उस वक्त भी डॉक्टर एसएनसीयू के अंदर सो रहे थे. इस कारण बच्चे को समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका और बच्चे की मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में गंगा के पानी में 30 सेमी की वृद्धि, खतरे के निशान से बह रही 15 सेंटीमीटर ऊपर

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चे को देखे बिना ही परिजनों को बुखार की दवा देने की सलाह दे दी गयी. वहीं, उस बच्चे की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और एसएनसीयू के बाहर जमकर हंगामा किया और डॉक्टर के साथ हाथापाई भी की. साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, जानिए कैसा रहेगा अगले 48 घंटे मौसम

HIGHLIGHTS

  • बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बच्चे की मौत
  • बच्चे के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
  • जांच में जुटी पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police Bihar News Bihar Breaking Crime Bihar Crime Breaking News Nalanda crime News Crime Bihar Breaking News Bihar News Nalanda News
      
Advertisment