भूमि सुधार और राजस्व विभाग के भाजपा के विधायक राम सूरत राय मंत्री हैं और उन्होंने 30 जून को 149 अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन के लिए चार अधिसूचना जारी की थी. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री की सिफारिश पर भूमि सुधार एवं राजस्व विभागों के 149 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन को रद्द कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दोनों विभागों के 149 सर्कल अधिकारियों, बंदोबस्त अधिकारियों और चकबंदी अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग में कुछ गड़बड़ पाया और रद्द करने की सिफारिश की थी...
बिहार के राजस्व मंत्री रामसूरत राय को इस पूरे मसले ने काफी आहत किया है.. आज उन्होंने अब अपना दर्द साझा किया,उन्होंने कहा कि ऐसी बातों से ठेस पहुंचती है,अगर मैं जनता की बातें सुन कर कारवाई नही कर पा रहा हूँ तो जनता के बीच में क्यों जाऊं, अब मैं जानता दरबार नही करूंगा । हम मंत्री तो साल में एक बार ट्रांसफर करते हैं,बाकी साल भर मुख्यमंत्री के स्तर पर ही तबादले होते हैं,मैंने जो किया गलत नही किया,समीक्षा होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा... मंत्री महोदय इतना परेशान थे कि उन्होंने यहां तक कहा कि मंत्री पद किसी की बपौती नहीं होती ,कोई भी नया व्यक्ति आकर मंत्रालय चलाए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं
Source : Rajnish Sinha