/newsnation/media/media_files/2025/08/20/pm-modi-2025-08-20-19-29-56.jpg)
pm modi Photograph: (Social Media)
बिहार को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बेगूसराय और मोकामा (पटना) के बीच बने नए गंगा पुल का उद्घाटन करेंगे.साल 1959 में राजेंद्र सेतु के जरिए उत्तर और दक्षिण बिहार पहली बार सीधे जुड़े थे.अब करीब 66 साल बाद गंगा पर यह नया पुल तैयार हुआ है.इसका निर्माण साल 2018 में शुरू हुआ था और मई 2025 में पूरा हुआ. पिछले कुछ महीनों से ट्रायल चल रहा था जो अब खत्म हो गया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/20/news-2025-08-20-19-31-53.jpeg)
यह पुल 1.865 किलोमीटर लंबा है. पुराने राजेंद्र सेतु के ठीक बगल में बनाया गया है. राजेंद्र सेतु काफी पुराना होने और मरम्मत में होने की वजह से भारी वाहनों के लिए बंद है. भारी ट्रक और बसों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब नए पुल से करीब 100 किलोमीटर तक की दूरी बच जाएगी. इससे नॉर्थ बिहार (बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, अररिया आदि) और साउथ बिहार (पटना, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय आदि) के बीच सफर तेज़ और आसान होगा. ईंधन की बचत और वाहन संचालन लागत भी घटेगी.
यह पुल सिमरिया धाम तक पहुंच को भी आसान करेगा.सिमरिया धाम एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है और यहीं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म हुआ था. इस परियोजना की नींव भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी.अब यह पुल न केवल यातायात और व्यापार को गति देगा, बल्कि सांस्कृतिक महत्व को भी और मजबूत करेगा.इसे इंजीनियरिंग का एक शानदार उदाहरण माना जा रहा है.A
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/20/bihar-news-2025-08-20-19-32-48.jpeg)
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगयाजी में 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के सभास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री ने गयाजी में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में राहुल गांधी और लालू यादव पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने नाम के साथ जननायक लगा लेते हैं और कुछ नाम के पीछे गांधी लिख लेते हैं, लेकिन लिखने से कोई नेता नहीं बन जाता है.
उन्होंने कहा कि जिसने देश में इमरजेंसी लगाई हो और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर उनके साथ जुल्म किया हो, उस पार्टी के मुंह से जननायक ठीक लगता है क्या? गांधी परिवार और लालू परिवार ने बिहार को लूटने का काम किया, जबकि नीतीश कुमार ने राज्य को संवारा है.