बिहार के औरंगाबाद में देव थाना के सुदी बीघा गांव में ट्रांसपोर्टर के दो घरों पर शनिवार रात करीब 10 बजे हथियारबंद 15 नक्सलियों ने धावा बोला और आग लगा दी. ट्रांसपोर्टर के परिवार के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नक्सलियों ने तीन बसों समेत 7 वाहनों में आग भी लगा दी. पुलिस के मुताबिक, नकसलियों ने 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की और बम धमाके भी किए. इसके बाद सभी नकसली घटना को अंजाम देने के बाद वे केताकी रोड होते हुए माओवाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाग गए. घटना के पीछे ट्रांसपोर्टर सुनील सिंह से अड़ीबाजी का विवाद बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में थम नहीं रहा हत्याओं का सिलसिला, वैशाली में पूर्व सरपंच और कारोबारी को मारी गोली
घटना के करीब एक घंटे बाद आसपास के थानों की पुलिस और सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.