Bihar: सूने घरों को निशाना बनाने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, तलाशी में मिला चोरी का माल, लाखों में है कीमत

Bihar Crime News: बिहार के नवादा से पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को पकड़ा है, जिसके पास से लाखों का चोरी का सामान बरामद किया गया है.

Bihar Crime News: बिहार के नवादा से पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को पकड़ा है, जिसके पास से लाखों का चोरी का सामान बरामद किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
nawada crime news

nawada crime news Photograph: (Social)

Bihar News: बिहार के नवादा में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो रात के अंधेरे में सूने मकानों में धावा बोलता और चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्त में लिया है, जिसके पास से लाखों का चोरी का माल की बरामदगी की गई है. पुलिस के अनुसार पकड़े गये चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर आदर्श कॉलोनी निवासी अनिल सिंह के रूप में हुई है.

पूछताछ में हाथ लगे कई अहम सुराग

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूछताछ के दौरान कई अहम साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमार कार्रवाई की जा रही है. इस एक्शन को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब गिरफ्तार आरोपी के किराए के मकान की तलाशी ली गई तो वहां से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों के जखीरे की बरामदगी हुई.

इनमें गैस कटर, हैमर मशीन, ड्रिल मशीन और तलवार भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इस गिरोह के हमेशा तेज धारदार हथियार रहता था, जिसके सहारे वह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

आठ से अधिक चोरियों की बात कबूली

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि वह अब तक शहर में आठ से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इनमें गोनावां में चार मकान, बुधौल में दो मकान, चौधरी नगर में एक मकान और नेहालुचक में एक मकान शामिल है. इसके अलावा आरोपी के पास से चांदी और पीतल की भगवान की मूर्तियां, टीवी, एसी, पंखा, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन, सोना-चांदी तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक स्केल, पीतल व तांबे के बर्तन और अन्य चोरी के घरेलू सामान शामिल जब्त किये गये हैं.

 इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है जो कि उसने कथित तौर पर चोरी के पैसों से खरीदी थी.

अन्य सदस्यों की जारी है तलाश 

सदर डीएसपी हुलाश कुमार ने बताया कि अब पकड़े गए आरोपी से पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि चोरी का माल वह किसे बेचता था, साथ ही, शहर में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी पूछताछ जारी है. नवादा पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की तलाश लंबे समय से की जा रही थी. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. 

Bihar News Bihar Bihar Crime News Bihar News Hindi navada news state news Navada state News in Hindi
Advertisment