logo-image

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने की मांग की

बता दें RJD नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों से मिलने पहुंचे थे.

Updated on: 27 Jun 2020, 03:05 PM

पटना:

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण अल्प समय में फ़िल्म जगत में बिहार का नाम रोशन करने वाले प्रसिद्द अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का आग्रह किया है.

बता दें RJD नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों से मिलने पहुंचे थे. सुशांत के पटना स्थित घर पर तेजस्वी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, मुलाकात के बाद तेजस्वी ने मांग उठाई कि राजगीर में जो फिल्म सिटी बन रही है, वो सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो.

यह भी पढ़ें- उम्र भर चाहें कोई पुकारा करे उनका नाम..वो फिर नहीं आते...सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने यूं कहा अपने इकलौते लाडले को अलविदा

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी की थी. मुंबई पुलिस ने इस केस के सिलसिले में उनके करीबी दोस्तों से पूछताछ की है. पुलिस सुशांत के सुसाइड की वजह का पता लगाने में जुटी है.

ये है सुशांत की आखिरी मूवी...

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, जिसे मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. सुशांत की इस खास फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. 24 जुलाई को पूरा देश सुशांत की आखिरी फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकेगा. फिल्म के डायरेक्टर से लेकर निर्माता तक सभी एक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और फिल्म रिलीज पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.