logo-image

Bihar Nagar Nikay Chunav: बेतिया में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ दूसरे चरण का मतदान

बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज बेतिया में नगर निगम और लौरिया में नगर पंचायत निकाय का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

Updated on: 28 Dec 2022, 02:27 PM

highlights

  • बिहार में नगर निकाय चुनाव का दूसरा दिन
  • बेतिया और लौरिया में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान
  • चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग

 

Bettiah:

Bihar Nagar Nikay Chunav: बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज बेतिया में नगर निगम और लौरिया में नगर पंचायत निकाय का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. सुबह से मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. यहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. मतदाता अपने वैसे जनप्रतिनिधि के पक्ष में मतदान कर रहे हैं, जो पढ़ा लिखा हो और उनके क्षेत्र का चहुंमखी विकास करें. बेतिया नगर निगम के 46 वार्डों के मुख्य मेयर और उप मेयर व वार्ड पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है. कुल 425 प्रत्याशियों के भाग का फैसला 178021 मतदाता करेंगे. बता दें कि नगर निगम बेतिया अंतर्गत कुल वार्डों की संख्या-46 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या-200 है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने को लेकर 23 सेक्टर, 90 पीसीसीपी, 08 जोनल पदाधिकारी, 13 सब जोनल पदाधिकारी, 04 सुपर जोनल पदाधिकारी, 04 एसएसटी, 04 एफएसटी, 183 पुलिस पदाधिकारी, 601 पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, 68 निकायों में हो रहा मतदान

वहीं, लौरिया नगर पंचायत अंतर्गत 14 वार्ड हैं. मतदान केंद्रों की संख्या-20 है. कुल मतदाताओं की संख्या-13638 है. जहां पर 11 सेक्टर, 11 पीसीसीपी, 5 सब जोनल पदाधिकारी, 1 सुपर जोनल पदाधिकारी, 1 एफएसटी, 3 जोनल पदाधिकारी, 3 एसएसटी, 34 पुलिस पदाधिकारी और 102 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबध में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनील कुमार ने बताया कि बेतिया नगर निगम और लौरिया नगर पंचायत मे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है.

बता दें कि इसी बीच बिहार से नगर निकाय चुनाव को लेकर कई खबरें सामने आ रही है, जिसमें चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी कभी पैसे तो कभी दावत देते नजर आ रहे हैं. आचार संहिता का उल्लंघन करते कई प्रत्याशियों पर प्रशासन कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है.