/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/14/19-muzaffarpurkv.jpg)
बिहार: मुजफ्फरपुर में दबंग छात्रों ने एक छात्र को क्लास में बेरहमी से पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक छात्र की पिटाई का ये वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर में बनाया गया है। वीडियो में पिटाई करते दिख रहे दोनों छात्र दो भाई हैं। जिन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक छात्र की जमकर पीटा दिया। पिटाई के दौरान ही इन्होंने पिटाई का पूरा वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
स्कूल में खौफ फैलाने के लिए बनाया वीडियो-
पिटाई का ये वीडियो फेसबुक पर कई पेजेस पर डाल दिया गया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। स्कूली छात्रों के मुताबिक वीडियो स्कूल में खौफ फैलाने के लिए बनाया था।
दोनों भाई कुख्यात बदमाश के बेटे हैं-
दोनों भाई एक कुख्यात बदमाश के बेटे हैं। जिस पर कई मामलों में केस दर्ज हैं। पिटाई के इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
शिकायत करने पर की पिटाई-
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र ने एक आरोपी भाई की शिकायत स्कूल मैनेजमेंट से कर दी थी जिसका पता इन दोनों भाइयों को चल गया। जिसके बाद उन्होंने छात्र को अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पीट दिया।
फिलहाल पीड़ित छात्र के परिवार की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है।
Source : News Nation Bureau