Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना की ये शर्त हर जीविका दीदी को मालूम रहे

Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: इस योजना का संचालन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (BRLPS) करती है, जिसकी शुरुआत 2006 में विश्व बैंक की मदद से हुई थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: इस योजना का संचालन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (BRLPS) करती है, जिसकी शुरुआत 2006 में विश्व बैंक की मदद से हुई थी.

Bihar Election 2025: बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2 करोड़ से अधिक महिलाएं लखपति दीदी अभियान से जुड़ चुकी हैं.

Advertisment

ये है योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग देना है. पहले चरण में महिलाओं को ₹10,000 की एकमुश्त सहायता राशि दी जाती है. इस पैसे से वे खेती, पशुपालन, सिलाई-बुनाई, हस्तशिल्प, किराना दुकान या अन्य छोटे उद्योग शुरू कर सकती हैं. छह महीने बाद, अगर उनका व्यवसाय सफलतापूर्वक चल रहा होता है और विस्तार की संभावना दिखती है, तो सरकार उनकी मदद के लिए ₹1 लाख तक का ब्याजमुक्त लोन भी उपलब्ध कराती है.

अब तक कितनी राशि ट्रांसफर?

अब तक राज्य सरकार ने 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ₹1,100 की राशि ट्रांसफर कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि इस योजना से गांव और शहर दोनों क्षेत्रों की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और अपने परिवार की मजबूती के साथ समाज में भी पहचान बना पाएंगी.

इन महिलाओं को ही मिल सकेगा लाभ

योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो स्वयं सहायता समूह (एसएसजी) या जीविका संगठन से जुड़ी हैं. जो महिलाएं अभी तक सदस्य नहीं हैं, उन्हें पहले अपने ग्राम संगठन में आवेदन करना होगा. शहरी महिलाएं जीविका की वेबसाइट पर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

बता दें कि इस योजना का संचालन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (BRLPS) करती है, जिसकी शुरुआत 2006 में विश्व बैंक की मदद से हुई थी. आज बिहार में 10.81 लाख सक्रिय एसएसजी काम कर रहे हैं, जिनसे करीब 1.34 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं. ये समूह महिलाओं को विभिन्न रोजगारों में सहयोग देने के साथ कम ब्याज पर लोन भी उपलब्ध कराते हैं. इसके लिए हाल ही में जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की स्थापना की गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभ के लिए महिलाओं को करना होगा बस ये काम

state News in Hindi state news Bihar News Bihar Election 2025 Patna
Advertisment