/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/28/dead-23.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।
बिहार के पूर्णिया जिले में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, अभियान चलाकर निकाला जाएगा बाहर
हलांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामला बड़हरा थाना के गुलेला भित्ता का है. बताया जा रहा है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसे बांस की झाड़ी पर लटका दिया. ऐसा इस लिए किया गया ताकि खुदकुशी का रूप दिया जा सके.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव नए कलेवर के साथ समाजवादी पार्टी को विस्तार देने की तैयारी में
मृतक के जगह पर कई पिटाई के जख्म भी थे. सूचना मिलते ही बड़हरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक को कहीं और पीटा गया है और यहां लाकर उसे झाड़ी पर लटका दिया गया है.
यह भी पढ़ें- अब लखनऊ रेलवे स्टेशन पर नहीं होगी केले की बिक्री, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
युवक का शव बड़हरा कोठी से बनमनखी जाने वाली मुख्य मार्ग के पास मिला. पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि मृतक मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना के मधुबन गांव का है. अभी तक मृतक की शिनाख्त के लिए कोई नहीं आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us