Advertisment

बिहार : शराबियों का अड्डा बना, मोतिहारी का सदर अस्पताल

कभी डॉक्टर की जगह बाहरी व्यक्ति के इलाज करने के कारण तो कभी डॉक्टर के गायब रहने से मरीज की मौत को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल सुर्खियों मे रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : शराबियों का अड्डा बना, मोतिहारी का सदर अस्पताल

मोतिहारी के सदर अस्पताल का मामला( Photo Credit : News State)

Advertisment

बिहार के मोतिहारी का सदर अस्पताल जिस पर पूर्वी चम्पारण जिले के करीब 60 लाख जनसंख्या के स्वास्थ्य की सुरक्षा का जिम्मा है. कभी डॉक्टर की जगह बाहरी व्यक्ति के इलाज करने के कारण तो कभी डॉक्टर के गायब रहने से मरीज की मौत को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल सुर्खियों मे रहा है. लेकिन हम बताते है कि सदर अस्पताल मयखाना बन गया है. पूर्वी चम्पारण का सबसे बडा अस्पताल सदर अस्पताल मयखाना बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- बिहार पहुंचते-पहुंचते घट जाती है गंगा में ऑक्सीजन की मात्रा

रात्रि के अंधेरे में सुनसान अस्पताल के इलाके में शराबियों के लिए सुरक्षित स्थल बना है. इसकी गवाही अस्पताल परिसर में पड़े सैकडों शराब की खाली बोतल दे रहे हैं. आखिर कैसे आयी शराब की बोतले और पुलिस की गश्ती भी इन्हें नहीं रोक पाती. सदर अस्पताल के डॉक्टर परिसर में फेंकी गयी शराब की बोतलों पर आश्चर्य जताते है और जांच करने की मांग करते है. वहीं जब न्यूज नेशन की टीम ने इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को दी तो वे भी आश्चर्यचकित रह गये है और उत्पाद विभाग को जांच करने के आदेश दिए.

Source : News State

HOSPITAL Bihar Motihari
Advertisment
Advertisment
Advertisment