मोतिहारी: व्यापारी की गोली मारकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मोतिहारी से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने बाइक सवार दो लोगों पर फायरिंग कर दी. वहीं, इस हमले में एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की घायल होने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
murder in begusari

गोली मारकर निर्मम हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के मोतिहारी से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने बाइक सवार दो लोगों पर फायरिंग कर दी. वहीं, इस हमले में एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की घायल होने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि, घटना के बाद मृतक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव के 20 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है जो आलू-प्याज के व्यवसायी थे. वहीं घायल कठगेनवा निवासी ललन यादव है. घटना महुआवा थाना क्षेत्र के कठगेनवा मध्य विद्यालय के पास की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने लखौरा थाने के नारायणपुर चौक पर मोतिहारी-छौड़ादानो मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. साथ ही परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. सूचना पर लखौरा, छौड़ादान व महुअवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

Advertisment

मृतक के भाई ने लगाई गुहार

आपको बता दें कि, मृतक के भाई राहुल ने कहा कि मेरे भाई की हत्या की गई है, इसके विरोध में हमने सड़क जाम किया है, ताकि मेरे भाई के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. मालूम हो कि एक साल पहले भी रोहित को गोली मारी गयी थी, जिसमें वह बच गया था, लेकिन उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में गंगा के पानी में 30 सेमी की वृद्धि, खतरे के निशान से बह रही 15 सेंटीमीटर ऊपर

घर से दूर हुआ गोली कांड

साथ ही रोहित के साथ बाइक पर बैठे घायल ललन यादव ने बताया कि, ''रोहित मेरे घर कठगेनवा आया था, मैं उसके साथ बाइक पर बैठकर घर से चार कदम दूर ही गया था कि तीन अपराधी आये. बाइक और रोहित के सीने में गोली मार दी. उसी समय मैंने उसे बचाने के लिए अपना हाथ उसके सीने पर रखा, तभी अपराधियों ने दूसरी गोली चला दी, जो मेरे हाथ को छेदते हुए रोहित के सीने में लग गयी. हम दोनों वहीं गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और हमें अस्पताल ले गये लेकिन डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.''

एफएसएल टीम से हुई चर्चा

इसके साथ ही आपको बता दें कि, घटना की सूचना पाकर रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, छौड़ादानो सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार और महुआवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस पूरे घटना को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि, ''इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. वहीं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल को सील कर दिया गया है. एफएसएल टीम को बुलाया जा रहा है, घटना में शामिल अपराधियों की वैज्ञानिक तरीके से पहचान की जा रही है.''

HIGHLIGHTS

  • मोतिहारी में दिनदहाड़े हत्या
  • व्यापारी की गोली मार बेरहमी से हत्या
  • जांच में जुटी पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Today News Motihari Police Motihari Breaking News Motihari News Motihari Crime News Motihari Today News Crime
      
Advertisment