logo-image

दूसरों को न्याय दिलाने वाले वकील का परिवार खुद मांग रहा न्याय की भीख

हैं. दरअसल परिजनों का कहना है कि वरीय अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद लम्बे समय से बीमार रहने के बाद उनका 28 जून को निधन हो गया था.

Updated on: 02 Jul 2019, 11:01 AM

Patna:

बिहार के मोतिहारी में लोगों को सरल और त्वरित न्याय दिलाने वाले वकील के परिजन आज खुद न्याय की मांग को लेकर मोतिहारी में धरना देने पर विवश हैं. दरअसल परिजनों का कहना है कि वरीय अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद लम्बे समय से बीमार रहने के बाद उनका 28 जून को निधन हो गया था. लेकिन विधिज्ञ संघ ने उन्हें सदस्य मानने से इंकार करते हुए शोक में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा नहीं की और अब इसके बाद शोकसंतप्त परिवार को सहायता नहीं दे रही है. परिवार मोतिहारी सिविल कोर्ट के जिला विधिज्ञ संघ पिरिसर में वकील के परिजन धरने पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : रेलवे स्टेशन पर गंभीर हालत में मिला 7 दिन का शिशु

इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में वकीलों ने भाग लिया. पीडित पत्नी मनोरमा देवी ने कहा कि बीमारी की अवधि में संघ ने इलाज के लिए मेडिकल ग्राउड पर दो बार सहायता राशि दी थी...और निधन के बाद उन्हें सदस्य मानने से इंकार कर रही है.... परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि न्याय नहीं मिलने तक धरना देगें.