बिहार में घर के बरामदे में सोई मां-बेटी की हुई हत्या

बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात घर के बरामदे में सो रही मां और बेटी की बदमाशों ने सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी.

बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात घर के बरामदे में सो रही मां और बेटी की बदमाशों ने सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बिहार में घर के बरामदे में सोई मां-बेटी की हुई हत्या

प्रतिकात्मक फोटो

बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात घर के बरामदे में सो रही मां और बेटी की बदमाशों ने सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.नौहट्टा के थाना प्रभारी कृपाशंकर साह ने शनिवार को बताया कि चौखड़ा गांव निवासी नरेश बिंद की पत्नी रेशमी देवी (45) और पुत्री राधिका कुमारी (13) रात को अपने घर के बाहर बरामदे में सोई हुई थीं.

Advertisment

शनिवार सुबह बहू घर के अंदर से उठकर बाहर गई तो दोनों को खून से लथपथ पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में मोटरसाइकिल बम विस्फोट, 4 मरे और 14 घायल

साह ने बताया कि दोनों के सिर पर पत्थर से चोट लगने के निशान हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पति नरेश व उनका पुत्र कहीं बाहर गए हैं, उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • सासाराम में मां-बेटी की हत्या
  • सिर पर पत्थर मार कर दी गई हत्या
  • पुलिस मामले की तरह तफ्तीश 

Source : IANS

Bihar Crime Murder Sasaram
      
Advertisment