यूपी-नेपाल की बारिश से बिहार की नदियों में उफान, अब लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा

बिहार में मानसून की वापसी के बाद के हर जिले में बारिश अभी तेज नहीं हो रही है, लेकिन नदियों का जलस्तर लगातार घट-बढ़ रहा है और बाढ़ के कारण कई इलाकों में कटाव की समस्या बढ़ गयी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Monsoon Rain

यूपी-नेपाल की बारिश से बिहार की नदियों में उफान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में मानसून की वापसी के बाद के हर जिले में बारिश अभी तेज नहीं हो रही है, लेकिन नदियों का जलस्तर लगातार घट-बढ़ रहा है और बाढ़ के कारण कई इलाकों में कटाव की समस्या बढ़ गयी है. नेपाल में हो रही बारिश से कोसी क्षेत्र के गांवों में पानी फैलने लगा है, पशुपालकों की समस्या बढ़ने लगी है, वहीं सीमांचल क्षेत्र में गंगा, कोसी, बरंडी और कारी कोसी नदियों में उफान आ गया है. यूपी में हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.

Advertisment

इसके साथ ही भागलपुर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. बुधवार को गंगा नदी का जलस्तर 10 सेमी बढ़ गया. गंगा के साथ-साथ जिले के नवगछिया अनुमंडल से होकर बहने वाली कोसी नदी का जलस्तर भी 18 सेमी बढ़ गया है. जलसंसाधन विभाग, पटना के अनुसार, 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर 31.31 मीटर दर्ज किया गया. गंगा का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान 33.68 मीटर से 2.37 मीटर दूर है.

आपको बता दें कि भागलपुर समेत बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कारण गंगा समेत अन्य नदियों में पानी का प्रवाह बढ़ गया है. यूपी में हो रही बारिश के कारण प्रयागराज, वाराणसी और बक्सर तक गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इसका असर पटना और मुंगेर होते हुए भागलपुर तक दिखेगा. नेपाल के वराह क्षेत्र सहित कोसी क्षेत्र में हुई बारिश से बुधवार को कोसी नदी का जलस्तर 18 सेमी बढ़ गया है. भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल की सीमा पर स्थित कुर्सेला में कोसी नदी फिलहाल खतरे के निशान से 1.08 मीटर दूर है, जबकि खगड़िया के बलतारा में कोसी नदी खतरे के निशान से महज सात सेंटीमीटर दूर है.

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के बिहार सरकार से तीखे सवाल, कहा- 'जातीय गणना के सहारे करना चाहते हैं राजनीति'

साथ ही गंगा नदी में उफान से भागलपुर शहर के गंगाघाट पर पानी का दबाव बढ़ गया है. कोसी नदी की बाढ़ का पानी गोपालपुर के कलबलिया धार में घुस गया है, जिससे आधा दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले दो-तीन दिनों से कुरसेला कटरिया के पास कोसी नदी का पानी कटरिया, रंगरा होते हुए डुमरिया, सुकटिया बाजार की ओर तेजी से बढ़ रहा है और रंगरा स्लुइस गेट पर भी पानी जमा होने लगा है. कलवलिया धार में बाढ़ का पानी आ जाने से दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पशुपालकों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से भागलपुर के कहलगांव, बटेश्वर से लेकर तोफिल अनठावन दियारा समेत अन्य जगहों पर कटाव शुरू हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • यूपी-नेपाल की बारिश से बिहार की नदियों में उफान 
  • दिन ब दिन बढ़ रहा नदियों का पानी
  • लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा

Source :

Patna News In Hindi News in Hindi weather report Bihar weather forecast Breaking Hindi News hindi news Rain alert Bihar Weather Update Today Bihar Monsoon Rain
      
Advertisment