logo-image

नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा में इस्तेमाल बस पर उठाए सवाल

बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के मंत्री नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल की 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं.

Updated on: 15 Feb 2020, 06:14 PM

पटना:

बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मंत्री नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल की 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि एक हाईटेक बस 'युवा क्रांति रथ' में तेजस्वी यादव 'शाही यात्रा' निकालने जा रहे हैं. ये बस मंगल पाल के नाम पर है, जो BPL सूची में आते हैं. नीतीश कुमार ने मंत्री ने आरजेडी नेता से सवाल पूछा है कि तेजस्वी यादव बता दें कि ये जो BPL परिवार का व्यक्ति है, उसके साथ जालसाजी करके किसने बस खरीदा है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की SP को फटकार नहीं आई काम, बेगूसराय में फिर घटी बड़ी घटना

मंत्री नीरज कुमार के दावे पर आरजेडी ने किया पलटवार

हालांकि मंत्री नीरज कुमार के इस दावे पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी ने ट्वीट में लिखा, 'बिहार में जब देवताओं का आधार कार्ड और सनी लियोनी बिना परीक्षा टॉप कर सकती है तो किसी का नाम बीपीएल में आना बड़ी बात नहीं. नीतीश के अष्टावक्र मंत्री बंदरों की तरह उछलकूद बंद कर मुद्दों पर ध्यान दे. बिना अर्चना-उपासना किए कोई किराए पर क्या लेता है इससे उनको दर्द क्यों?'

लालू यादव की पार्टी ने आगे लिखा, 'नीतीश कुमार के मूर्ख मंत्री को कोई समझाए कि BPL को कोई बैंक लोन नहीं देता है? अगर कोई आयकर जमा करने वाला व्यक्ति बीपीएल है तो यह इस सरकार की प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार को उजागर करता है. कैसे कोई ऐसे बीपीएल में आ सकता है? पूछों इन अज्ञानियों से?'

यह भी पढ़ें: बिहारः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा शराबबंदी को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटा!

मंगल पाल ने दावे को झूठा करार दिया

वहीं मंत्री के दावे को मंगल पाल (वह आदमी जिसके नाम पर बस रजिस्टर्ड है) ने झूठा करार दिया है. मंगल पाल ने कहा, 'मैं गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) नहीं हूं. उसने बताया कि वह एक ठेकेदार है. जिस व्यक्ति के लिए मैं काम कर रहा हूं, उसने मेरे नाम से बस खरीदी है. सभी आरोप झूठे हैं.'

बता दें कि तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस यात्रा के लिए एक बस को अत्याधुनिक तरीके से तैयार कराया गया है. तेजस्वी यादव के लिए जो बस बनाई गई है, वह गहरे हरे रंग की है. बस पर बड़े शब्दों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा है और बस को 'युवा क्रांति रथ' नाम दिया गया है. इसके सामने के शीशे पर 'नया बिहार' लिखा है. 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में यात्रा की शुरुआत होगी और इस सभा में तेजस्वी राज्य में मौजूद बेरोजगारी की समस्या को लेकर हुंकार भरेंगे. इसके बाद यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी.