बिहार कैबिनेट मंत्री जलील मस्तान ने पीएम पर विवादित बयान को लेकर मांगी माफी

नीतीश सरकार के मंत्री लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारने के लिए उकसा रहे हैं।

नीतीश सरकार के मंत्री लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारने के लिए उकसा रहे हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बिहार कैबिनेट मंत्री जलील मस्तान ने पीएम पर विवादित बयान को लेकर मांगी माफी

File photo

बिहार सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अब्दुल जलील मस्तान पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। हालांकि बीजेपी मंत्री को बर्खास्त करने पर अड़ गई है। बीजेपी का कहना है कि मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो वह सदन नहीं चलने देगी।

Advertisment

गौरतलब है कि अब्दुल जलील मस्तान के बयान और पीएम की तस्वीर पर जूते मरवाने के मामले को लेकर बीजेपी ने बिहार विधानसभा में बुधवार को काफी हंगामा किया। जिसके बाद मंत्री ने माफी मांग ली। सीएम नीतीश ने भी मंत्री की टिप्पणी को गलत बताया और बयान की निंदा की।

बता दें कि बिहार के मद्य निषेध और उत्पाद मंत्री जलील मस्तान का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में नीतीश सरकार के मंत्री लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारने के लिए उकसा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नक्सली' और 'डकैत' बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री जलील मस्तान ने पीएम मोदी को कहा नक्सली, बीजेपी ने बर्खास्तगी की मांग की

हालांकि अब मंत्री सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने किसी से भी पीएम की तस्वीर पर जूता मारने के लिए नहीं कहा था। लेकिन विधानसभा में बीजेपी के हंगामे को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मस्तान पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की हैं। बीजेपी विधायक नीतिन नवीन ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री की बर्खास्तगी नहीं करते तब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा। यह प्रधानमंत्री का नहीं, पूरे देश का अपमान है।

Source : News Nation Bureau

jalil mastan PM modi Controversial Remark
Advertisment