बिहार के बीजेपी मंत्री की बंगाल के एक होटल में हुई पिटाई, शिकायत दर्ज

बिहार में शहरी विकास और आवास मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेश कुमार शर्मा को होटल के बुकिंग राशि को रिफंड करने की मांग करने पर मंत्री और उनके आदमियों को कथित तौर पर पीटा गया।

बिहार में शहरी विकास और आवास मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेश कुमार शर्मा को होटल के बुकिंग राशि को रिफंड करने की मांग करने पर मंत्री और उनके आदमियों को कथित तौर पर पीटा गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार के बीजेपी मंत्री की बंगाल के एक होटल में हुई पिटाई, शिकायत दर्ज

बिहार के शहरी विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा (फाइल फोटो)

नए साल के अवसर पर सोमवार को बिहार के एक मंत्री की कथित रूप से पश्चिम बंगाल में तारापीठ के होटल में कर्मचारियों के द्वारा ही पिटाई कर दी गई।

Advertisment

घटना राज्य के बीरभूम जिले में तारापीठ के एक होटल में हुई, हालांकि होटल प्रशासन ने इस घटना से इंकार किया है।

मंत्री के निजी सचिव ने कहा कि बिहार में शहरी विकास और आवास मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेश कुमार शर्मा को होटल के बुकिंग राशि को रिफंड करने की मांग करने पर मंत्री और उनके आदमियों को कथित तौर पर पीटा गया।

मंत्री के निजी सचिव एस कुमार ने कहा, 'हमने दो रूम ऑनलाइन बुक किया था। लेकिन वहां पहुंचने पर हमने मंत्री के लिए होटल के रूम को अनुकूल नहीं पाया।'

कुमार ने आरोप लगाया है कि होटल को इसके बदल में वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया, लेकिन वे मंत्री को गाली देने लग गए।

कुमार ने कहा, 'हमनें होटल को छोड़ने का निर्णय किया और बुकिंग राशि की मांग की, लेकिन उन्होंने देने से इंकार किया और कर्मचारियों ने हमें पीट दिया। मंत्री के सुरक्षागार्ड ने उन्हें बचाया और हमें होटल छोड़ने पर मजबूर किया गया।'

और पढ़ें: नए बिल के विरोध में मंगलवार को देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर, लोगों को हो सकती है परेशानी

हालांकि होटल के मैनेजर सुनील गिरि ने बताया, 'हमने उन्हें कहा कि ऑनलाइन बुकिंग की राशि सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही रिफंड किया जा सकता है।'

मैनेजर ने कहा, 'लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे और रिसेप्शन पर हमारे स्टाफ पर हमला कर दिया।'

पूरे मामले पर बीरभूम जिलाधिकारी ने कहा कि वे घटना को सुन चुके हैं और रामपुरहाट के एसडीओ को मामले की कार्रवाई करने को कहा है। इस मामले में दोनों तरफ से पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

और पढ़ें: नीतीश कुमार ने खोज निकाला स्तूप, मिले 3000 साल पुराने पुरातात्विक अवशेष

Source : News Nation Bureau

Bihar BJP West Bengal BJP MLA bihar minister manhandled suresh kumar sharma
Advertisment