मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर रिपोर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है.बिहार में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट की माने तो आने वाले दो-तीन दिनों में मूसलाधार बारिश की पूरी संभावना है. राज्य में मानसून के दस्तक के बाद अच्छी बारिश नहीं हुई है. ऐसे में मूसलाधार बारिश की संभावना किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. पिछले कुछ दिनों में पहले की अपेक्षा अच्छी बारिश हुई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है की प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. बिहार में बारिश की कमी से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. साथ ही तापमान में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. बीते 25 जुलाई को राज्य का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर कहा है कि राज्य में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. ऐसे में IMD ने अपील किया कि लोग किसी सुरक्षित स्थान पर रहें. जब जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें. आपको बता दें की वज्रपात से पूरे राज्य में अबतक कई मौतें हो चुकी है. ऐसे में लोगों को सावधानी रखनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau