बिहार : मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना, कही यह बात

बीते दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार : मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना, कही यह बात

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

बिहार की राजधानी पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी बादल छाए हुए हैं तथा मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. बीते दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार सरकार ने निकाली 40 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, देखें पूरा शेड्यूल

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस, गया का 24.7 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 25. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश हुई है. इस दौरान पटना में 35.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

Source : IANS

Meteorological Department bihar police Rain temperature Bihar hindi news Bihar News
      
Advertisment