/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/13/bihar-matric-exam-49.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में 14 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है जो 22 फरवरी तक चलेगी. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. पूरे बिहार में परीक्षा संचालित करने के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, राजधानी पटना में 71 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षाएं संपन्न होंगी. दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी.
आधे घंटे पहले लेनी होगी परीक्षा केंद्र में एंट्री
पहले दिन में गणित विषय से मैट्रिक परीक्षा का शुभारंभ होगा. परीक्षा शुरू होने पर आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री लेना अनिवार्य है. सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्र की एक-एक गतिविधि की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. केलकुलेटर, ईयर फोन, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूरी तरीके से प्रतिबंध हैं.
इस बार मिल रही है एक खास राहत
वहीं, जूता, मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत भी नहीं होगी. हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार अगर किसी छात्र का एडमिट कार्ड छुट जाता है तो भी उसे परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति होगी. इसके लिए कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा. इसके साथ ही मैट्रिक परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी तरह की परेशानी को लेकर बोर्ड ने टोल फ्री नंबर जारी किया है, जहां कंट्रोल रूम से आप कोई भी जानकारी या अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत कर सकते हैं. 0612-2232257/2232227 यह दो नंबर कंट्रोल रूम के हैं, जहां आप कोई भी जानकारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : रामचरित मानस की आग को जीतन राम मांझी ने दी हवा, कहा - कुछ चौपाइयों को देना चाहिए हटा
HIGHLIGHTS
- बिहार में कल से मैट्रिक की परीक्षा
- 16 लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा में बैठेंगे
- पूरे बिहार में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए
- आधे घंटे पहले लेनी होगी परीक्षा केंद्र में एंट्री
Source : News State Bihar Jharkhand