logo-image

स्कूली छात्रा का मनचलों ने बनाया वीडियो, पुलिस कर रही कार्रवाई

बताया जा रहा है गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सिंदुआर जंगल में एक स्कूली छात्रा एक युवक के साथ बैठी थी.

Updated on: 22 Jul 2019, 03:59 PM

Patna:

बिहार के गया से कुछ मनचलों द्वारा स्कूली छात्रा का एक वीडियो बना कर वायरल करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सिंदुआर जंगल में एक स्कूली छात्रा एक युवक के साथ बैठी थी. जानकारी के अनुसार दोनों आपसे में बातें कर रहे थे तभी आस-पास के गॉव के मनचलों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद जब छात्रा के साथ बैठे युवक ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने वीडियों तो बनाना बंद नहीं किया बल्कि पैसे मांगना शुरू कर दिया. इसके चलते दोनों में धक्का मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान भी कैमरा बंद नहीं हुआ..

यह भी पढ़ें- बिहार : पटना और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भी छाए आंशिक बादल

हल्ला देख पास से गुजर रहे एक बुर्जुग ने झगड़े को शांत करवा लड़की को समझा कर ऑटो से वापस उसे घर भेज दिया. लोगों ने जब पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम संदीप बताया वहीं लड़की का नाम सीता बताया और अपना घर काहुदाग गांव बताया. जानकारी के अनुसार लड़की कक्षा 10 की छात्रा बताई जा रही है. यह सारा वीडियो मनचले युवकों ने सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया. मामले की जांच के लिए गया एसएसपी ने कहा कि वीडियो की जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है.